रेलवे स्टेशन के फ्री वाईफाई को मिनटों में ऐसे करें कनेक्ट, इस आसान स्टेप को करें फॉलो

देश में आज रेलवे का काफी बड़ा नेटवर्क देखने को मिलता है जहां लाखों लोग ट्रेन की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान जाने का कार्य करते हैं। इतना ही नहीं बहुत से लोग तो ऐसे हैं जो अपनी सर्विस को ट्रेन के माध्यम से ही कर लेते हैं। गौरतलब है कि आज देश में 5जी सर्विस भी टेलीकॉम कंपनी के द्वारा चालू कर दी गई है। ऐसे में आपने देखा होगा कि बहुत से रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जहां पर फ्री में वाईफाई मिलता है।

ऐसे में ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग इस वाईफाई को एक्सेप्ट करते हुए अच्छी स्पीड पाकर अपना टाइम पास भी कर सकते हैं या फिर अपनी काम की चीज को डाउनलोड भी कर सकते हैं। लेकिन इस WIFI को ज्यादातर लोग एक्सेस नहीं कर पाते हैं। क्योंकि इसके लिए आपको आसान स्टेप्स को फॉलो करना होता है तो चलो हम आपको बताते हैं कि आप रेलवे स्टेशन के wifi को कैसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

रेलवे स्टेशन के वाईफाई को कनेक्ट करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी आता है जिसे आप दर्ज करेंगे इसके बाद ही आप इस वाईफाई को एक्सेस कर पाते हैं। इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन का नेटवर्क की जांच करनी होगी। जिसके लिए आपको वाईफाई सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आप ब्राउज़र पर जा सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

Also Read – Saria Cement Rate : पहले की अपेक्षा इतने गिर गए सरिया सीमेंट के रेट, जानिए ताजा भाव

आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को जैसे ही आप अंकित करते हैं इसके बाद आपके मोबाइल पर रेलवे स्टेशन का फ्री वाईफाई एक्सेस हो जाता है और आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं। डाउनलोड कर सकते हैं और अपने काम की चीजों को भी देख सकते हैं जो कि काफी अच्छी स्पीड मुहैया करवाता है।