नाश्ता- भोजन समय पर प्रदाय न करने पर तीन समूहों का अनुबंध समाप्त

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। जिले के चंदेरी अनुभाग में संचालित गीता स्व सहायता समूह बारी, मां जागेश्वरी स्व सहायता समूह गोधन, मां जागेश्वरी स्व सहायता समूह नयाखेड़ा द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर समय पर भोजन एवं नाश्ता प्रदाय नहीं करने के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उक्त संबंध में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी निधि सिंह के द्वारा संबंधित समूह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया था। समूहों द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक न होने के कारण संबंधित स्वास्थ्य सहायता समूह के अनुबंध समाप्त किए जाने हेतु एकीकृत महिला बाल विकास अधिकारी चंदेरी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

निर्देश के क्रम में एकीकृत महिला बाल विकास अधिकारी चंदेरी के द्वारा संबंधित तीनों समूह पर कार्रवाई करते हुए आंगनवाड़ी केंद्र पर समय सीमा में भोजन, नाश्ता प्रदाय ना किए जाने के कारण अनुबंध कार्य तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी के द्वारा बताया गया कि अगर किसी भी स्व सहायता समूह के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर समय सीमा पर शासन निर्देश अनुसार भोजन एवं नाश्ता मीनू अनुसार प्रदाय न किए जाने पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।