illegal recovery of sand में उपजा विवाद, एक की मौत

स्वतंत्र समय, भिण्ड

शहर के भारौली तिराहा इलाके में रेत की अवैध वसूली ( illegal recovery of sand ) गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया, कि वहां बंदूक से फायर हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने देहात थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा, कि पुलिस अपने गुर्गों से वसूली करा रही है। मृतक लव तोमर पुत्र रामवरन तोमर उम्र 26 वर्ष निवासी सीतानगर के भाई शिवम तोमर ने जानकारी देते हुए कहा, कि जब मैं और मेरा भाई सुबह अपने घर जा रहे थे, कि तभी देहात थाना क्षेत्र की वसूली कर रहे रामू अपने साथी के साथ आया और मुझसे कहा, कि तेरी गाड़ी निकली है, इंट्री के रुपए दो। तब मैने कहा, कि मेरी गाड़ी अंडरलोड रॉयल्टी लेकर निकली है किसी बात के रुपए दें। तभी रामू मेरे साथ गाली-गलौंच करने लगा, जब मैने इसका विरोध किया तो रामू का भाई छोटू बन्दूक लेकर आया और गोली चला दी, जो मेरे छोटे भाई लव तोमर में जा लगी और वह घायल हो गया। इतना ही नहीं देहात थाने की वसूली कर रहे रामू के साथ एक आरक्षक सौरभ राजावत ने आवाज देकर कहा, कि सभी को खत्म कर दो। लेकिन रामू और उसका भाई छोटू एवं उसके साथ धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए। मैं अपने भाई लव तोमर को तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आया तो डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देख तुरंत मेरे भाई को ग्वालियर रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही मेरे भाई की मौत हो गई।

नेशनल हाईवे 719 पर करीब 3 घंटे रहा चक्का जाम

परिजनों ने मौत की खबर सुनते ही नेशनल हाईवे 719 पर स्थित बीटीआई तिराहा पर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर करीब 3 घंटे तक चक्का जाम कर दिया। वहीं मृतक के भाई ने घटना के आरोपी रामू, छोटू, देहात थाना का सिपाही सौरभ राजावत के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही मृतक के भाई शिवम तोमर ने देहात टीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि देहात थाने में अवैध वसूली थाना प्रभारी के संरक्षण में की जा रही है। अधिकारी देहात टीआई खिलाफ भी ठोस कार्यवाही करें। चक्का जाम की खबर सुनते ही सीएसपी अरुण उईके एवं शहर कोतवाली टीआई प्रवीण सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाई एवं आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

इनका कहना है

घटना स्थल पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखे जाएंगे, हालांकि दो पक्षों में कुछ लेन-देन को लेकर विवाद बताया गया है, वहीं परिजनों द्वारा वसूली का विवाद बताते हुए एक आरक्षक और देहात थाना प्रभारी पर आरोप लगाया जा रहा है, जो जांच का विषय है। आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
-अरुण उईके, सीएसपी भिण्ड