मध्य्प्रदेश के अशोकनगर जिले के ऐतिहासिक करीला मेले में प्रशासन द्वारा मेले में आईं राई नृत्यांगनाओं की HIV जाँच करवाई जा रही थी. जिसपर विवाद छिड़ा। HIV जाँच शीर्षक से सोशल मीडिया पर समाचार चलाया गया। जिसके कारण प्रशासन की छवि पर आंच आई है और राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानव अधिकार का उल्लंघन मानते हुए आपत्ति दर्ज कराते हुए जवाब भी माँगा है।
उस समाचार के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोकनगर द्वारा वक्तव्य भी दिया गया वहीं दूसरी ओर अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल अजीजा सरशार जफर ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोकनगर डा. छारी को अगले आदेश तक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल में कार्य करने हेतु आदेशित किया है। गौरतलब है कि कांग्रेसियों ने इस मामले की जांच कराने की मांग की थी।
इस पूरी घटना पर डॉ नीरज छारी ने कहा…
डॉ. नीरज छारी ने कहा कि ये कोई पहला साल नहीं है जब राई नृत्यांगनाओं का HIV और हेपेटाइटिस बी का टेस्ट करवाया गया हो। हम लगातार दो साल से ऐसा करवा रहे हैं। जिन राई नृत्यांगनाओं का टेस्ट करवाया गया है, उसके टेस्ट से पहले उनकी सहमति ली गई थी। टेस्ट कराने का मतलब ये नहीं है कि हम उनके चरित्र पर कोई सवाल खड़े कर रहे है. लेकिन सावधानी को ध्यान में रखते हुए ये सभी टेस्ट करवाए गए हैं।