Tuesday, March 21, 2023
spot_img

Kohli के आउट होने पर Big कंट्रोवर्सी, टीवी अंपायर भी नही बता सके की गेंद पहले बल्ले पर लगी या पैड पर

Kohli को अंपायर ने दिया LBW, फेंस ने थर्ड अंपायर पर लगाए चीटिंग का आरोप |

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे second टेस्ट के दुसरे दिन में वीराट कोहली के विकेट को लेकर विवाद खड़ा हुआ | विराट कोहली 44 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे | लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन की गेंद पहले कोहली के बल्ले पर लगी या पैड पर ज़ाहिर नही हो पाया |

कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन ग्राउंड अंपायर के निर्णय को नही बदल पाए | रिव्यू लेने के बाद Kohli ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के पास जाकर बात करते भी नजर आए |अंपायर नितिन मेनन ने दिया आउट और कोहली को लौटना पड़ा पवेलियन | ड्रेसिंग रूम में रीप्ले देखने के बाद कोहली निराश नजर आये | कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर फेंस ने मचाया बवाल |

फैंस में गुस्सा
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी अंपायर के फैसले का विरोध किया | Kohli के विकेट को लेकर भारतीय फेंस ने अंपायर के दिसिसिओं को गलत बताया | कुछ देर बाद ही विरत कोहली ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे |

ग्राउंड अंपायर का निर्णय नही बदल सकता :थर्ड अंपायर
थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर का निर्णय बरक़रार रखा | जब थर्ड अंपायर के पास कोई पक्का सबूत न हो ,तब ग्राउंड अंपायर के निर्णय के साथ ही आगे बड़ना पड़ता है |

अगर फील्ड अंपायर नॉट आउट देते तो बच जाते Kohli कर पाते अपनी शतक पूरी
बॉल पहले कहा लगी यह स्पष्ट नहीं हुआ । साथ ही बॉल स्टंप पर लगती या नहीं इस मामले में DRS अंपायर्स कॉल बता रहा था । अगर नितिन मेनन नॉटआउट देते तो कोहली अपनी पारी जारी रख पाते।

#ViratKohli

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine