पेट्रोल पंप कर्मचारी ने गालिया भी बकि साथ ही में डंडे से वार भी किया.
यह खबर इंदौर से है, जहाँ एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी उस समय गुंडागर्दी पर उतर आए, जब पंप पर पेट्रोल भरवाने आए एक डाक्टर ने कम पेट्रोल डालने पर आपत्ति जताई, तो नाराज पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने डोक्टर की डंडे से पिटाई कर दी। सिर पर डंडे से वार करने की वजह से डाक्टर को गंभीर चोट आई है ।
पुलिस के मुताबिक गुमाश्ता नगर निवासी अविनाश विश्वानी एक निजी अस्पताल में डाक्टर है। वे अपने परिवार के साथ होटल में खाना खाने गए थे। वहां से लौटते वक्त उन्होंने देवास नाका पर पेट्रोल भरवाने के लिए अपनी कार रोकी। कम पेट्रोल भरने की बात को लेकर अविनाश की कहासूनी पेट्रोल भर रहे कर्मचारी से हो गई। कर्मचारी नशे में धुत था और वह डाक्टर को अपशब्द कहने लगा।
इस बीच कार में बैठी डाक्टर के परिवार की महिला नमिता पेट्रोल पंप के कर्मचारी को समझाने लगी, लेकिन नशे में कर्मचारी गालियां बकता रहा और डंडा लेकर उसने डाक्टर पर हमला कर दिया। इसके बाद पंप का एक अन्य कर्मचारी भी डाक्टर से विवाद करने लगा और उसने कार के कांच फोड़ दिए। डाक्टर ने इस बात का विरोध किया तो दोनो कर्मचारी ने डंडों से उन्हें पिटा.
डाक्टर बेहोश होकर जमीन पर गिरे और डंडे का एक वार उनके सिर पर लगा जिसकी वजह से खून बहने लगा। नमिता ने जैसे-तैसे डाक्टर को कर्मचारियों से बचाया। इसके बाद वह FIR करने लसुड़िया थाने पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पेट्रोल पंप एक आईएएस अफसर के रिश्तेदार का बताया जा रहा है और वहां पहले भी विवाद होते रहते है।