सिद्दीकुल्लाह चौधरी : बर्धमान जिले के मोंतेश्वर से विधायक सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने बताया कि उन पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए और शीशा तोड़ा गया, जिससे उनके हाथ में चोट लगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला स्थानीय पंचायत प्रधान रफीकुल इस्लाम शेख ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर करवाया। चौधरी ने कहा कि मौके पर मौजूद थाने के प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की और हमलावरों को नहीं रोका। उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ सुरक्षाकर्मी न होते, तो उन्हें गंभीर नुकसान हो सकता था। सुरक्षाकर्मियों ने ही उन्हें बचाया।
मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग
मंत्री ने प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों पर सख्त कार्रवाई हो। दूसरी ओर, पंचायत प्रधान रफीकुल इस्लाम शेख ने हमले की बात मानते हुए कहा कि यह हमला नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन था। लोग मंत्री को काले झंडे दिखा रहे थे क्योंकि उनका मानना है कि मंत्री ने मोंतेश्वर क्षेत्र के लिए कुछ काम नहीं किया। प्रधान ने कहा कि हम मंत्री को अपनी समस्याएं बताना चाहते थे, लेकिन उनका काफिला तेजी से निकल गया, जिससे गाड़ी को हल्का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंत्री जानलेवा हमले की झूठी कहानी बना रहे हैं।
पुलिस ने विरोध प्रदर्शन और पथराव की पुष्टि की
पुलिस ने बताया कि मंत्री के काफिले पर काले झंडे दिखाए गए और पथराव भी किया गया। उन्होंने कहा कि भीड़ को तुरंत वहां से हटाया गया और मंत्री को एक पायलट कार की मदद से सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस मामले को लेकर प्रशासन सतर्क है और हालात पर नजर बनाए हुए है।