Corona Case: देश में एक बार फिर कोरोना का कहर, MP में हुए 6 एक्टिव केस, लापरवाही कर रहे लोगों को हुई मुश्किल

Corona Case: बदलते मौसम के दौरान मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज तेज़ी से बढ़ रहे है। मौसम में बदलाव की वजह से बड़ी संख्या में लोगो को सर्दी, बुखार हो रहा है। जिसे लोग आम सर्दी जुखाम समझ रहे है, लेकिन जाँच करवाने पर पता चला की कई लोग कोरोना पॉजिटिव है। वहीं हाल ही में इंदौर-जबलपुर में कोरोना केस मिलने के बाद राजधानी भोपाल में भी कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब कोविड-19 के कुल इतने एक्टिव केस

जानकारी के मुताबिक बता दें मध्‍यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। जिसके चलते अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की बात करें तो ये बढ़कर 6 हो गए है। वहीं भोपाल में 1 कोरोना मरीज मिलने के बाद शनिवार को दो नए पॉजिटिव मरीज और मिले हैं। जानकारी के मुताबिक बता दें दूसरे प्रदेश से भोपाल आने वाले इन मरीजों ने अपनी कोविड जांच कराई थी, जिसमें दोनों मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को भी 26 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें दो मरीज पॉजिटिव निकले हैं।

अस्पतालों में मरीजों की लाइन

बढ़ते कोरोना के साथ एन्फ्लूएंजा भी तेज़ी से फेल रहा है। बदलते मौसम के साथ अस्पतालों में मरीजो की लाइन लगी पड़ी है। जिनमे से ज्यादातर संख्या कोरोना और एन्फ्लूएंजा मरीजो की है। अभी जो हालत देखने को मिल रहे है उसे देखते हुए हमे मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शुरू कर देना चाहिए। जिन मरीजो के पहले से कुछ बीमारिया है उन्हे ज्यादा सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि इसे संक्रमण होने का खतरा बढ़ सकता है।