इंदौर में कोरोना की फिर दस्तक, नए मरीज आने से मचा हड़कंप

इंदौर शहर में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। हाल ही में मिले कोरोना के नए मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल इंदौर में कोरोना के नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। हालांकि अभी ज्यादा नहीं सिर्फ तीन ही मरीज कोरोना के सामने आए है, जीके बारे में जानकारी देते हुए इंदौर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एस.सेतिया ने बताया कि- अभी 3 मरीज सामने आए हैं, सभी की हालत सामान्य है।

वहीं आगे सीएमएचओ ने मरीजों के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल एक मरीज होम आइसोलेशन में है और दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। गौरतलब है कि कोरोना की त्रासदी पूरा देश अब तक नहीं भूल पाया है। ऐसे में कोरोना से बचाव अभी भी अति आवश्यक है।

अब तक 7 कोरोना मरीज आए सामने

आपको बता दे कि इंदौर में जुलाई माह से अब तक लगभग 7 मरीज सामने आ चुके है। सभी मरीजों के सैम्पल एम्स भोपाल भेजे गए हैं। कोरोना मरीजों के सामने आते ही पूरे शहर में भय की स्थिति पैदा हो गई है। लोग पुराने दिन याद कर करके अपने आप को सुरक्षित रखना जरुरी समझ रहे है।

डेंगू से मरीज परेशान

इन दिनों शहर में डेंगू ने अपना आतंक मचा रखा है, जिसके चलते अस्पताल मरीजों से भरे हुए नजर आ रहे है। लोग लंबी-लंबी कतारे लगातार घटनों अस्पताल में अपना इलाज बेहतर करवाने के लिए इंतजार करने को मजबूर है। हालाँकि अभी इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या स्थिर बनी हुई है।