राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने से चिंता का माहौल बन गया है। लगभग तीन वर्षों के बाद संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है, जिससे सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है।
राजधानी के अस्पतालों को किया गया तैयार
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सरकार ने सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है। मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके स्थानीय होने की जानकारी एकत्र की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिकित्सा अधीक्षकों और डॉक्टरों के साथ समन्वय पहले ही स्थापित कर लिया गया है।
स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने के निर्देश
सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने को कहा गया है। त्वरित कार्रवाई और प्रभावी देखभाल के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नजर रखे हुए है।
कोविड-19 से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को कोविड से निपटने की तैयारी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एडवाइजरी में साफ किया गया है कि देश के विभिन्न राज्यों में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है।
संपूर्ण तैयारी के निर्देश, नमूने भेजने को कहा गया
सरकार ने निर्देश दिया है कि कोविड पॉजिटिव पाए गए सभी सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोकनायक अस्पताल भेजा जाए। इसके साथ ही, अस्पतालों को ऑक्सीजन, दवाइयों, वैक्सीन और बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।