निगम की ‘नजर’ अब arijit singh के लाइव कॉन्सर्ट पर

स्वतंत्र समय, इंदौर

दिलजीत दोसांझ और संगीत निर्माता और गायक यो यो हनी सिंह के बाद संगीत तथा गायक कलाकार अरिजीत सिंह ( arijit singh ) का इंदौर में लाइव संगीत कार्यक्रम कल 19 अप्रैल 2025 को एबी रोड स्थित सी- 21 मॉल लाइफ स्टाइल में होगा। वहीं दूसरी और इंदौर नगर निगम इस कार्यक्रम को लेकर नजरें लगाए बैठा है। पिछले दो आयोजनों से सबक लेकर इंदौर नगर निगम ने आयोजकों को पहले ही चेतावनी दे दी है कि वे कार्यक्रम से पूर्व मनोरंजन कर की राशि जमा करवा दे अन्यथा कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि इस बहुप्रतीक्षित म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए अब तक नगर निगम से कोई वैध अनुमति जारी नहीं हुई है।

arijit singh प्रोग्राम के आयोजकों ने टैक्स जमा नहीं किया

‘तुम ही हो’, ‘चन्ना मेरेया’, ‘राब्ता’, ‘फिर ले आया दिल’ जैसे गीतों से मशहुर हुए संगीत तथा गायक कलाकार अरिजीत सिंह ( arijit singh ) का 19 अप्रैल 2025 को एबी रोड स्थित सी- 21 मॉल के लाइफ स्टाइल में लाइव कॉन्सर्ट होने जा रहा है। जानकारी यह मिली है की कार्यक्रम शुरु होने में केवल एक दिन का समय बाकी है, लेकिन अभी तक आयोजकों ने नगर निगम में मनोरंजन कर नहीं चुकाया है। हालांकि आयोजकों ने नगर निगम से संपर्क जरूर किया है, लेकिन उन्हें साफ निर्देश दिए गए है कि पहले पूरा हिसाब-किताब लेकर जो भी टैक्स बनता है वह तत्काल जमा किया जाए। यदि गुरुवार को टैक्स जमा नहीं हुआ तो उनकी टीम मौके पर जाकर कॉन्सर्ट की सभी तैयारियों को रुकवा देगी।

दिलजीत – टैक्स के नाम पर निगम को दिया था तगड़ा झटका

जानकारी के मुताबिक शहर में बॉलीवुड के गायक और संगीत के सितारों के लगातार शहर में आयोजन होते जा रहे है। कार्यक्रम को लेकर शहर में तो अच्छा खासा माहौल बनाकर आयोजक अपने टिकट तो बेच देता है , लेकिन जब नगर निगम को मनोरंजन टेक्स चुकाने की बारी आती है तो आनाकानी करने लगते है। नगर निगम के पास पिछले दो कार्यक्रमों का अच्छा खासा अनुभव है। गत 8 दिसम्बर 2024 को इंदौर में दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट हुआ था, लेकिन कार्यक्रम पूरा हो जाने के बाद भी आयोजकों ने नगर निगम को तगड़ा चुना लगाकर मनोरंजन कर की राशि जमा नहीं की थी। दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम का टैक्स अभी तक जमा नहीं हुआ है, जिससे नगर निगम नाराज है।

हनी सिंह का एक करोड़ का सामान जब्त करना पड़ा था

इसी प्रकार संगीतकार तथा गायक यो योज हनी सिंह का कॉर्न्सट 8 मार्च, 2025 को शाम 6:00 बजे आयोजित किया गया था। हालांकि, यह कॉन्सर्ट विवादों में रहा, क्योंकि आयोजकों को 50 लाख रुपये का मनोरंजन कर जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने केवल 7.75 लाख रुपये ही जमा किए। इसके परिणामस्वरूप, नगर निगम ने कॉन्सर्ट के दौरान 1 करोड़ रुपये का सामान जब्त कर लिया।

रेवेन्यु समिति के इंचार्ज के सख्त निर्देश

नगर निगम राजस्व समिति के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने जानकारी दी कि आयोजकों को यह स्पष्ट रूप से सूचित कर दिया गया है कि जब तक मनोरंजन कर नहीं चुकाया जाता तब तक अनुमति जारी नहीं की जाएगी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है कि यदि समय पर टैक्स जमा नहीं होता तो सी-21 एस्टेट पहुंचकर सभी तैयारियां रोक दी जाएं। हालांकि शहरवासियों में अरिजीत सिंह के कार्यक्रम को लेकर उत्साह है, लेकिन अगर आयोजकों ने समय पर टैक्स नहीं चुकाया तो यह बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम अधर में लटक सकता है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी है कि आयोजक नगर निगम की शर्तें कब तक पूरी करते हैं और कार्यक्रम की अनुमति कब तक जारी होती है।