Skip to content
स्वतंत्र समय – Hindi News Paper from Madhya Pradesh
  • देश
  • मनोरंजन
  • ePaper
  • मध्यप्रदेश
  • जबलपुर
  • राजनीति
  • बिजनेस
  • टेक न्यूज
  • Featured
  • अशोकनगर
  • हरदा

Corporation Bill scam : खाते से हुआ 52 लाख रुपए ज्यादा का पेमेंट, कंपनी ब्लेकलिस्टेड

June 7, 2024 by जितेंद्र श्रीवास्तव

स्वतंत्र समय, इंदौर

Corporation Bill scam : सड़क निर्माण में गड़बड़ी कर नगर निगम के खाते से 52 लाख रु. से ज्यादा का भुगतान लेने वाली कंपनी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेट कर दिया है। इसके तहत यह कंपनी और इसकी सहयोगी कंपनियों के टेंडरों और कामों पर भी तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने सख्ती बरतते हुए कहा कि गड़बड़ी करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Corporation Bill scam में कंपनी के खिलाफ की कार्रवाई

मामला वार्ड 79 के कुंदन नगर के सड़क निर्माण का है। सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा यहां सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण किया गया था। इसमें निगम अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत कर निगम से 52 लाख रु. से ज्यादा का भुगतान प्राप्त कर लिया गया था। जांच में मामला सही पाया। बुधवार को मामले में पद का दुरुपयोग करने पर सब इंजीनियर कमलेश शर्मा को सेवा से मुक्त किया गया था। साथ ही जोनल अधिकारी सतीश गुप्ता को सस्पेंड किया गया था। ऐसे ही बगीचे के काम में गड़बड़ी पर मस्टर सब इंजीनियर हरीश कारपेंटर की सेवा समाप्त कर दी थी। प्रभारी सहायक इंजीनियर लक्ष्मीकांत वाजपेयी को भी सस्पेंड किया था। इसी कड़ी में अब कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Tags company blacklisted, Corporation Bill Scam, payment of Rs 52 lakh from corporation account
© 2025 Swatantra Samay • Powered by Parshva Web Solutions

Privacy Policy

Terms

Contact