corporation commissioner ने जनसुविधा केन्द्र पर 5 हजार का लगाया जुर्माना

स्वतंत्र समय, भोपाल

निगम आयुक्त ( corporation commissioner ) हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरंतर अवलोकन किया जा रहा है। इसी क्रम में निगम आयुक्त श्री नारायन ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए बांसखेड़ी, दुर्गादास राठौर चैराहा, सेंट जोसफ स्कूल मार्ग पर तत्काल साफ-सफाई कराकर कचरा उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने कोलार तिराहा स्थित सुलभ जनसुविधा केन्द्र में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने तथा सेवा शुल्क की सूची को छुपाने पर 5 हजार रूपए का स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने शहर के विभिन्न स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचक बोर्डों का भी अवलोकन किया और वायु प्रदूषण को कम करने हेतु प्रभावी उपाय करने, स्वीपिंग मशीनों को सावधानीपूर्वक संचालित करने तथा निर्माण स्थलों पर ग्रीन नेट का उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री योगेन्द्र सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन ने अरेरा कालोनी, बांसखेड़ी, पर्यावरण परिसर, दुर्गादास राठौर चैराहा, सेंट जोसफ स्कूल मार्ग, कोलार तिराहा, लिंक रोड नं. 03, न्यू मार्केट, जिला कलेक्टर कार्यालय आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था व सुलभ जनसुविधा केन्द्रों का जायजा लिया।साथ ही वायु गुणवत्ता एवं आर्द्रता सूचक बोर्डों का भी अवलोकन किया।

corporation commissioner ने कई क्षेत्रों की सफाई का जायजा लिया

निगम आयुक्त ( corporation commissioner ) श्री नारायन ने बांसखेड़ी क्षेत्र में साफ-सफाई को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री नारायन ने अरेरा कालोनी स्थित दुर्गादास राठौर चैराहे से सेंट जोसफ स्कूल मार्ग पर तत्काल सफाई कराने और कचरा तुरंत उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने कोलार तिराहा स्थित सुलभ जनसुविधा केन्द्र में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और जनसुविधा केन्द्र की साफ-सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने उक्त जनसुविधा केन्द्र में साफ-सफाई ठीक न होने व केयर टेकर द्वारा सेवा शुल्क की सूची को कपड़ा टांगकर छुपाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 05 हजार रूपये का जुर्माना करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने लिंक रोड नं. 03 स्थित निगम के डीजल टैंक के समीप स्थित सुलभ जनसुविधा केन्द्र का भी अवलोकन किया और साफ-सफाई व्यवस्था को निरंतर बेहतर बनाये रखने की समझाइश भी दी। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री नारायन ने बांसखेड़ी पर्यावरण परिसर, न्यू मार्केट, टीटी नगर थाना एवं कलेक्टर कार्यालय के सामने वायु गुणवत्ता एवं आर्द्रता सूचक बोर्डों का भी अवलोकन किया और वायु प्रदूषण कम करने हेतु प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने रोड स्वीपिंग मशीनों का संचालन भी सुरक्षित एवं सर्तकता के साथ करने के निर्देश भी दिए साथ ही निर्देशित किया कि निर्माण स्थलों पर ग्रीन नेट लगाने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायें। श्री नारायन ने मार्गों के किनारे एकत्र मिट्टी आदि को सावधानीपूर्वक उठवाने एवं सफाई कराने के निर्देश दिए।