निगम कर्मचारियों ने स्ट्रीट डॉग्स को उठाकर गाड़ी में फेंका, पशु प्रेमियों ने जताई आपत्ति

इन दिनों इंदौर में स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी का कार्य शुरू हो चुका है। जिसके लिए नगर निगम के कर्मचारी बड़े एक्टिव नजर आ रहे है। हाल ही में इसका एक वीडियो सामने आया है। नगर निगम की एबीसी टीम स्ट्रीट डॉग को पकड़ने में लगी है।  आपको बतादे कि एबीसी टीम कुत्तो की नसबंदी करती है।
ये वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नगर निगम की एबीसी टीम डॉग्स को क्रुरतापूर्वक गाड़ी में उछालकर फेंक रहे है। तभी किसी ने रास्ते में वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कर्मचारियों ने डॉग्स को जालियों में पकड़ा है और उसे किसी भरे बोरे की तरह उठाकर गाड़ी में फेंक रहे है और उन्हें स्टिक की मदद से धक्का भी दे रहे है।

जिसे लेकर शहर में पशुप्रेमियों ने आपत्ति जताई है। कुत्तो पर इस प्रकार की क्रुरता देख needy tail फाउंडेशन और पीपल फॉर एनिमल्स इंदौर ने मेल के माध्यम से कलेक्टर आशीष सिंह,  निगमायुक्त शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि इन कर्मचारियों पर केस भी दर्ज किया जाए और उन्हें नौकरी से भी निकाला जाए।