corporation fake bill scam : फरार इंजीनियर पर 10 से 25 हजार हुआ इनाम

स्वतंत्र समय, इंदौर

नगरनिगम में हुए करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले (corporation fake bill scam ) में किंग पिन माने जाने वाले इंजिनियर अभय राठौर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शिंकजा कसना शुरु कर दिया है। अगर वे आज कल में गिरफ्तार नहीं हुए तो पुलिस उन्हें फरार अपराधी घोषित कर देगी। पुलिस एमजी रोड ने निगम के फरार इंजीनियर राठौर पर 10 हजार रु इनामी राशि बढ़ाकर 25 हजार रुएए कर दी है। इसी प्रकार पुलिस राठौर समेत फरार दो अन्य आरोपियों इमरान और मौसमी के सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाने की तैयारी कर रही है। उधर राठौर के घर में 4 इंच का अवैध नल कनेक्शन मिलने के मामले में निगम की टीम जांच के सिलसिले में गुरुवार को फिर उनके निवास पर पहुंची।

corporation fake bill scam में फरार राठौर के घर 4 इंच का नल कनेक्शन

एक तरफ पुलिस ने राठौर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा रखा है वहीं दूसरी और निगम की टीम ( corporation fake bill scam) घोटाले में राठौर के काले कारनामे उजागर करने में जुटी हुई है। राज्य सरकार की हाई पॉवर कमेटी भी मामले की जांच में जुट गई है। बता दें की बुधवार को इन्दौर नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर अभिलाष मिश्रा व्दारा अभय राठौर के घर छापामार कार्रवाई की गई थी । कार्रवाई के दौरान टीम को राठौर के घर में 4 इंच का अवैध नल कनेक्शन मिला। इसके साथ ही चार 20 से 30 हजार लीटर के टैंकर मिले है। अब निगम इस मामले की जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है।

इसलिए निगम को 10 फीट का गड्ढा खोदना पड़ा

टैंकर की कहानी को पकडऩे के लिए घर के नल कनेक्शन को देखने की जरूरत थी । टंकी पर भी ताला लगा हुआ था इसलिए कनेक्शन देखा नहीं जा सकता था । ऐसी स्थिति में नगर निगम की टीम के द्वारा टंकी के पास के स्थान पर 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया । इस गड्ढे के कूदने पर यह स्पष्ट हुआ कि इस स्थान पर चार इंच का नल कनेक्शन अवैध रूप से लिया हुआ था । जब टंकी के अंदर की स्थिति को देखा गया तो उसमें से ऐसे पाइप निकले इसके माध्यम से टैंकर में पानी भरा जा सकता था।

राठौर की गिरफ्तारी के लिए बहुत सारे प्रयास किए : पांडे

नगर निगम के इस घोटाले की जांच की कमान संभाल रहे डीसीपी पंकज पांडे ने बताया कि अभय राठौर की गिरफ्तारी के लिए बहुत सारे प्रयास किया जा रहे हैं । इन प्रयास में अब तक सफलता नहीं मिली है । इस स्थिति को देखते हुए अभय राठौर की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि को बढ़ाकर 25000 रु करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है । इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है । इसके साथ ही पुलिस की ओर से अभय राठौर को फरार अपराधी घोषित करने के लिए न्यायालय में अभ्यावेदन प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है ।

शहर में लगेंगे पोस्टर

टीआइ विजयसिंह सिसोदिया के मुताबिक, घोटाले से संबंधित चार एफआइआर दर्ज हो चुकी है। जांच के लिए हीरानगर, ग्वालटोली, बाणगंगा, एमजी रोड़ और पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई है। एक टीम विवेचना संबंधित कार्य करती है। दूसरी टीम बैंक खाते और डेटा विश्लेषण संबंधित कार्य में जुटी है। छापामार कार्रवाई और पूछताछ के लिए पृथक से दल बनाए गए हैं। पुलिस ने राठौर की संपत्ति की जानकारी निकाली तो गुलाब बाग कालोनी, पवनपुरी और वार्ड-32 में घर मिले। अब पुलिस ने राठौर की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपित के पोस्टर छपवाकर कालोनी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर चस्पा करने की तैयारी की है।