सही जांच होगी तो सारे मंत्री जेल में होंगे: jeetu patwari

स्वतंत्र समय, भोपाल

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा-भ्रष्टाचार का दीमक मप्र को लग चुका है। मप्र पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। मंहगाई बढ़ रही है। सरकार कर्ज लेती जा रही है और सारी योजनाएं सरकार बंद करती जा रही है।

jeetu patwari बोले- पूरा मंत्रिमंडल करप्शन की भेंट चढ़ा

पटवारी ( jeetu patwari ) ने आरोप लगया कि मोहन यादव का पूरा मंत्रिमंडल करप्शन की भेंट चढ़ गया। सारे लोग लूटने में लगे हैं। अगर सही तरीके से जांच हो तो एक भी मंत्री मंत्रालय में नहीं रहेगा। सारे जेल की सलाखों के पीछे होंगे। ये करप्शन पांचवीं मंजिल से ही चालू होता है और नीचे तहसील आफिस और पटवारी तक जाता है। मप्र में भाजपा की सरकार इतनी लूट करती है। अगर गूगल पर सर्च करोगे कि सबसे भ्रष्ट राज्य कौन सा है, तो उसमें सबसे ऊपर मप्र का नाम आएगा। बहुत दुख होता है कि जब करप्शन के इंडेक्स की बात आती है, तो उसमें मध्य प्रदेश का नाम आता है, ये शर्म की बात है।

डायरी में करोड़ों का हिसाब

पटवारी ने कहा- सौरभ शर्मा वाले केस में जो जखीरा मिला है वो करीब 20 हजार करोड़ के हिसाब का जखीरा है। पिछले 40 दिन सौरभ शर्मा कहां थे उसे एक भी जांच एजेंसी हाथ नहीं डाल पाई। वो खुद सामने आए और सरेंडर किया लेकिन कोर्ट ने कहा कल आना। ये बताता है कि करप्शन के खिलाफ व्यवस्था कितनी गंभीर है। पटवारी ने कहा- सौरभ शर्मा लोकायुक्त ने उनको कस्टडी में लिया। लेकिन वो डायरी कहां हैं? किसको छिपाने के लिए ये पूरा षडयंत्र किया जा रहा है?लोकायुक्त के पास ही तीनों अभियुक्त हैं तीनों ने कहा सोना हमारा नहीं हैं। हमारी नकदी नहीं हैं इसका मतलब ये सब किसका है। ये अकेले हमने नहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मगरमच्छ दूसरे हैं। जब उन्होंने ये बयान दिया कि मगरमच्छ दूसरे हैं यानि हम जो कहते हैं कि 20 हजार करोड़ का घपला है। दो हजार करोड़ से ज्यादा का डायरी में हिसाब है उस डायरी में जिनके नाम हैं वो सार्वजनिक होने चाहिए।