नगर पालिका हरदा का Corruption उजागर!

स्वतंत्र समय, हरदा

नगर पालिका हरदा द्वारा नगर की मुख्य सडक़ों का जैन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी सिवनी बानापुरा के ठेकेदार से निर्माण कराया गया था, जो भ्रष्टाचार ( Corruption ) सड़ घटिया निर्माण के कारण मात्र 1 माह में ही उखडऩे लगी थी, क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी शिकायत नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने तात्कालीन कलेक्टर ऋषि गर्ग से की थी, जिसकी जाँच नगर के 3 अधिकारी जनपद पंचायत सी.ई.ओ., पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के इंजीनियर एवं आर.ई.एस. विभाग के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की गई थी। दैनिक स्वतंत्र समय में लगातार खबर को प्रकाशित किया गया था। शहर के लोगों का कहना था कि रोड बनते समय नहीं हुआ और जगह-जगह कर उखाडऩा चालू हो गई, जिसकी शिकायत की गई थी शिकायत के बाद जाँच में घटिया निर्माण पाया गया था। रिपोर्ट कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात् संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल में प्रेषित की गई थी, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल द्वारा जाँच हेतु पत्र क्र. 11864 दिनांक 10/10/2023 जारी किया गया था। अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल संभाग द्वारा स्थल निरीक्षण कर जाँच की गई, जाँच प्रतिवेदन अनुसार निर्माण कार्य में गुणवत्ता संबंधित निम्नलिखित त्रुटियां एवं सुधार हेतु न.पा. हरदा सहायक यंत्री नेहा बामनिया एवं उपयंत्री शिवम चौरसिया को पत्र क्र. यां.प्र./07/2024/739 भोपाल दिनांक 29/01/2024 के माध्यम से निर्देशित किया गया है।

इस एरिया में ज्यादा खराब हालत में थी सड़क

होटल राज रेसिडेंसी से बस स्टेण्ड होते हुए एलआईसी ऑफिस की पुलिया तक और पोस्ट ऑफिस चैराहे से नारायण टॉकिज तक, बलराम चैक से वीर तेजाजी चैक होते हुए जिला पंचायत पहुँच मार्ग तक बी.टी. रोड़ कार्य में लगभग 50 मीटर लम्बाई कार्य को गुणवत्ताहीन एवं अमानक होने से इसे हटवाया जाकर ठेकेदार से पुन: मानक स्तर पर कार्य निर्धारित मापदण्डो के अनुसार करवाये जाने के निर्देश दिये गये है। बी.सी. के कार्य को विकल्प के रूप में बी.एम. का कार्य मानते हुए उसके ऊपर 30 एम.एम. थिक बी.सी. की एक पृथक लेयर निर्धारित मापदंड अनुसार की जा सकेगी। किन्तु पूर्व में की गई बी.सी. की लेयर का अलग से भुगतान नहीं किया जायेगा। कायाकल्प अभियान अंतर्गत बी.टी. सडक़ क्र. 01, 02 एवं 03 के पर्यवेक्षण में कमी एवं गुणवत्ता नियंत्रण में लापरवाही किये जाने के कारण ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जाना परिलक्षित हुआ है। इस प्रकार की मनमानी ठेकेदार द्वारा करने के लिये ठेकेदार को नगर पालिका द्वारा कार्यवाही अथवा पत्राचार नहीं किया गया। इससे स्पष्ट होता है कि न.पा.अध्यक्ष, न.पा. अधिकारी, कर्मचारी, इंजीनियर के द्वारा ठेकेदार से सांठ-गांठ कर इस घटिया निर्माण को कराया गया था, जिसकी समय पर विधायक डॉ. आर.के. दोगने, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, वरिष्ठ पार्षद अहद खान एवं कांग्रेस पार्षदों द्वारा लिखित रूप से जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी, तब न.पा. हरदा का इतना बड़ा भ्रष्टाचार एवं घटिया निर्माण उजागर हुआ। भ्रष्टाचार एवं सांठ-गांठ उजागर होने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी द्वारा जैन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को ब्लेक लिस्टेड करने की मांग एवं इस भ्रष्टाचार में शामिल न.पा. अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की मांग जिला कलेक्टर से एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से की जावेगी।