नगर परिषद टिमरनी में खरीदी के नाम पर किए लाखों का भ्रष्टाचार, उजागर करने के लिए कांग्रेस ने दिया ज्ञापन हो निष्पक्ष जांच

तीन गुनी कीमत ज्यादा में खरीदे पाइप कांग्रेस ने की जांच की मांग

शाहरुख बाबा/हरदा: नगर परिषद टिमरनी में पेयजल पाइप लाइन खरीदी में लाखों का भ्रष्टाचार तीन गुनी कीमत ज्यादा में खरीदे पाइप कांग्रेस ने की जांच की मांग नगर परिषद टिमरनी द्वारा विगतद दिनों पेयजल पाइपलाइन हेतु लगभग 40 लाख के जीआई पाइप खरीदे हैं जोकि एकदम घटिया निम्न स्तरीय एवं अधिक दामों पर खरीदे गए हैं|

जिसे लेकर विगत दिनों पार्षदों ने भी नाराजगी जाहिर की थी परंतु आज जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ओम सोलंकी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण जायसवाल हरिभाऊ जी गद्रे के साथ दर्जनों काग्रेस पदाधिकारियों ने ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा|

तथा मामले की उच्चस्तरीय जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नगर परिषद टिमरनी कि भाजपा परिषद ने मनमाने तरीके से लाखों रुपए की खरीदी करके भ्रष्टाचार किया है मात्र 4000 से ₹5000 में मिलने वाला जीआई पाइप ₹13000 में खरीदा है तथा वह भी घटिया किस्म का है

लाखों का भ्रष्टाचार कांग्रेस ने लगाया आरोप

कांग्रेसियों ने प्रमाण सहित दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया कि परिषद ने मात्र 37 किलो वजन का पाइप लगभग ₹13000 प्रति नग के हिसाब से 293 पाइप खरीदे हैं जबकि बाजार में 46 से 47 किलो का उच्च क्वालिटी का पाइप ₹4500 में मिल रहा है|

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जो पाइप नगर परिषद ने 4000000 रुपए में खरीदे हैं उनकी कीमत मात्र 12 से 13 लाख रुपए है इस तरह परिषद में बैठे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने लगभग 2500000 का घोटाला किया है जोकि नगर की जनता के साथ धोखा है एवं उनके रुपयों का दुरुपयोग करके अपनी जेब भर रहे हैं कांग्रेस ने 6 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है कांग्रेश ने आरोप लगाया कि खरीदी का प्रस्ताव परिषद में भी पार्षदों को गुमराह करके पारित किया गया है जिसमें दरों का उल्लेख नहीं किया गया है|

साथ ही खरीदी प्रक्रिया में तकनीकी मापदंडों का पालन नहीं किया गया है परिषद में पारित संकल्प के विरुद्ध खरीदी की गई है जिसको लेकर पार्षदों में भी असंतोष है कांग्रेस ने इसी के साथ परिषद द्वारा की गई अन्य खरीदी की भी जांच की मांग की है कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल कमल धुर्वे रमेश बस कॉले दिनेश विश्वकर्मा मनवीर रघुवंशी पूर्व पार्षद गिरीश गोरे जितेन्द्र जसपाल ज्योतिर्दित्य उपाध्याय कांग्रेस नेता इसराइल खान अनीश शाह श्रीकर गद्रे राजेश नाथ सनी अग्रवाल सतीश जगनबार संदीप सोलंकी अमित पाटिल नारायण बोरसे धर्मृन्द्र जसपाल शिवम कनोजिया जितेंद्र सोनाकिया गोलू रातरे अनिल तिवारी सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद थे

परिषद में बैठे अधिकारी पर उठे सवाल

नगर परिषद टिमरनी द्वारा खरीदे गए पाइप की कीमत 4000000 रुपए कांग्रेस ने पुख्ता सबूत के साथ निकाली कीमत 12 -13 लाख नगर परिषद द्वारा 2500000 रुपए के घोटाले का आरोप
कहीं जांच की मांग

इनका कहना है-

कांग्रेसियों द्वारा नगर परिषद टिमरनी का कार्य देखा नहीं जा रहा नगर परिषद द्वारा रोड का निर्माण किया गया था उस पर भी कांग्रेसियों ने आरोप लगाया था जबकि वहां रोड इतना मजबूत बना हुआ है कि उस रोड का 50 साल तक कुछ नहीं होगा सिर्फ कांग्रेसियों का काम है आरोप लगाना चलते हुए कार्य में अड़ंगा डालना नगर परिषद द्वारा अखबारों के माध्यम से विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी और ऑनलाइन टेंडर हुए थे सारे कार्य विधिवत हुए है