DAVV में कल से शुरू होगी नॉन सीयूईट कोर्सेज की काउंसलिंग, चार दिन चलेगी काउंसलिंग

DAVV के नॉन सीयूईट कोर्सेज की काउंसलिंग कल 19 जून बुधवार से शुरू होगी। काउंसलिंग खंडवा रोड तक्षिला परिसर स्थित सभी सम्बंधित विभागों में होगी। छात्रों को मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। इस बार भी सीटों की तुलना में आधे रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुए है। कुल मिलाकर 2800 से भी ज़्यादा सीटें है और रजिस्ट्रेशन 1200 ही हुए है। इस बार 23 डिपार्टमेंट के 72 कोर्सेज नॉन सीयूईट में है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तय किया है कि जिन कोर्सेज की सीटें खाली रह जाएगी, उनके लिए एडमीशन के लिए दूसरी काउंसलिंग भी होगी और दूसरी काउंसलिंग सभी के लिए खुली रहेगी। जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन्हें भी एडमीशन मिलेगा।

नॉन सीयूईट के चेयरमैन डॉ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि 19 जून से काउंसलिंग शुरुआत हो रही है। डिपार्टमेंट लेवल पर ही यह काउंसलिंग होगी। मेरिट के आधार पर लिस्ट लगेगी। बाद में बची हुई खाली सीटों के लिए ओपन फॉर आल रहेगा।