स्वतंत्र समय, भोपाल
प्रदेश भर की मतगणना ( counting ) स्थिति पर निगरानी रखने के लिए तकनीकी साधन जुटा लिए गए हैं। इन पार्टियों के आला नेता भी हर गतिविधि और मतगणना प्रक्रिया पर सतत नजर रखने के लिए वार रूम पर मौजूद रहने वाले हैं। आगामी चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी सियासी पार्टियां अपनी खास तैयारियां करने में जुट गई हैं।
counting के लिए वार रूम को चाक-चौबंद
बीजेपी और कांग्रेस ने मतगणना ( counting ) के इस खास मौके के लिए वार रूम को चाक-चौबंद करना शुरू कर दिया है। प्रदेश भर की मतगणना स्थिति पर निगरानी रखने के लिए तकनीकी साधन जुटा लिए गए हैं। इन पार्टियों के आला नेता भी हर गतिविधि और मतगणना प्रक्रिया पर सतत नजऱ रखने के लिए वार रूम पर मौजूद रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, भाजपा मतगणना वाले दिन पार्टी के कंट्रोल रूम से सभी सीटों पर नजर रखेगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत चुनाव प्रभारी कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा मतगणना के लिए सभी जिलों में मास्टर ट्रेनर्स तैनात करेगी। जिन्हें विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी। की गई तैयारियों में यह भी तय किया गया है कि हर जिले में मतगणना प्रभारी भी तैनात किए जाएंगे।
कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को दी ट्रेनिंग
मतगणना से पहले शनिवार को कांग्रेस की अहम बैठक प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में आयोजित की गई। इस दौरान काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग गई। पोलिंग एजेंटस को ट्रेनिंग के दौरान मतगणना स्थल पर रखी जाने वाली सावधानियां बताई गईं। इस बैठक के दौरान बताया गया कि जरूरत पडऩे पर प्रत्याशियों को कानूनी सलाह भी दी जाएगी। तय किया गया है कि मतगणना वाले दिन कांग्रेस के दिग्गज प्रदेश कार्यालय में परिणाम देखेंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा आदि पीसीसी में मौजूद रहेंगे। तय किया गया है कि प्रदेश कार्यालय में वार रूम भी तैयार किया जाएगा।