पटाखा फोड़ने पर दो पक्षों में Controversy, भीड़ ने गाड़ियों के कांच फोड़े

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर के छत्रीपुरा में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में विवाद ( Controversy ) के बाद पथराव हो गया। एक पक्ष ने रोड पर खड़ी गाडिय़ां पलटा दीं। कुछ गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर कांच फोड़ दिए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बच्चों के पटाखा फोडऩे को लेकर विवाद हुआ है। गैरेज पर खड़े कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद भीड़ बढ़ती चली गई। घटना थाने से सिर्फ 100 मीटर दूर की है। एडीशनल डीसीपी और दूसरे थानों से पुलिस फोर्स ने पहुंचकर हालात संभाले।

Controversy के बाद दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की मांग

विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हिंदू रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़, हिंदूवादी संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने पहुंचे। सभी विवाद ( Controversy ) करने वाले दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल बुलाया गया है।

जिसकी गलती होगी कार्रवाई करेंगे

डीसीपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि इलाके में पूरी तरह शांति है। जिस भी पक्ष की गलती होगी, कार्रवाई करेंगे। तीन से चार लोगों को मामूली चोट लगने की बात सामने आई है। उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है।