फ्लाइट में मारपीटका एक और मामला सामने आया है,महिला कपडे उतारकर सबके सामने घुमने लगी,क्रू मेंबर की शिकायत पर आरोपी महिला को पुलिस के हवाले सोंप दिया गया,
इटली से मुंबई आने वाली फ्लाइट में एक महिला पैसेंजर ने नशे में क्रू मेंबर के साथ मारपीट की। यही नही महिला ने अपने कपडे भी उतार दिए.मुंबई फ्लाइट की लैंडिंग होते ही क्रू मेम्बर ने की शिकायत पर आरोपी आरोपी महिला को अरेस्ट किया गया।
पुलिस आधिकारी का कहना है की, यह घटना सोमवार की है,आरोपी महिला इटली की रहने वाली है। आरोपी महिला का नाम पाओला पेरुशियो है। 25 हजार रुपए का जुर्माना देने के बाद महिला को जमानत दे दी गई है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया की महिला के पास इकोनॉमी क्लास का फ्लाइट टिकट था, लेकिन वह बिजनेस क्लास में जाकर बैठ गई थी। जब क्रू मेंबर ने उसे अपनी सीट में बैठने के लिए कहा तो वह क्रू मेंबर से बहस करने लगी है। पीड़ित क्रू मेंबर का कहना है की, ‘महिला उसे बत्तमीजी करने लगी थी,और मेरे साथ उसने मारपीट। जब मेरी मदद के लिए दूसरा क्रू मेंबर आया तो महिला ने उसके ऊपर थूक दिया फिर वह कपड़े उतारकर इधर-उधर घूमने लगी।’
फ्लाइट के कैप्टन के निर्देश पर क्रू मेंबर ने महिला को पकड़कर कपड़े पहनाए गए, महिला को शांत करने के लिए एक सीट से बांध दिया गया और फ्लाइट के लैंड होते ही महिला को पुलिस के हवाले कर दिया,मामले में विस्तारा एयरलाइन का कहना है की महिला के हंगामा करने पर उससे शांत होने की अपील की गई, पर वह नही मानी, बाकी पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए उसे हंगामा न करने के लिए कहा गया, परंतु वह हिंसक हो गई थी। इसलिए फ्लाइट लैंड होने पर तत्काल कार्रवाई की गई और उसे पुलिस को सौंप दिया गया।