नरेन्द्रपुरा मे हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन | क्रिकेट टूर्नामेण्ट में द्वारी टीम ने किया ट्राफी पर कब्जा।

कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन ।


पवनपाठक/पन्ना- जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मकरदगंज के नरेंद्रपुरा मे श्री बजरंग क्लब द्वारा 16 जनवरी लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट किया जा रहा था जिसका समापन रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीकांत पप्पू दीक्षित के मुख्य आतिथ्य में किया गया ।

गौरतलब है रविवार को बजरंग क्लब नरेंद्रपुरा द्वारा आयोजित फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट मे नरेंद्रपुरा एवं द्वारी की 22 सदस्य टीम ने भाग लिया । जिसमे नरेन्द्रपुरा टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन बनाकर द्वारी को 98 रन का लक्ष्य दिया। तो वही द्वारी टीम ने अपनी परी खेलते हुये 15.2 ओवर मे 7 विकेट खोकर 98 रन का लक्ष्य पूरा कर द्वारी ने मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीकांत पप्पू दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उनके साथ युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी , मंडलम अध्यक्ष शिव प्रकाश दीक्षित, सुनील अवस्थी , लक्ष्मीपुर सरपंच प्रतिनिधि अरविंद राय का खिलाड़ियों एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया । तत्पश्चात विजेता टीम द्वारी एवं उपविजेता टीम नरेन्द्रपुरा को ट्रॉफी भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया । आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच सीरीज दादा भाई को दिया गया एवं रंजीत को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।

खेलो से मिलता है भाईचारे को बढ़ावा –

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।

इनकी रही मौजूदगी-

क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ग्राम के पूर्व सरपंच नत्थू जिमीदार उपसरपंच मनोज मिश्रा पूर्व सरपंच दयाराम पटेल पूर्व सोसाइटी अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह रामस्वरूप पटेल शिवनंदन पटेल जनपद सदस्य महेश पटेल राम शिरोमण पटेल राम सजीवन पटेल वेद नारायण पटेल जगदीश पाठक सूरज मिश्रा बिंद्रावन विश्वकर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।