लॉस एंजिलिस, 10 अप्रैल 2025 ओलंपिक खेलों में 128 साल के लंबे समय के बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है । 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट एक बार फिर शामिल किया जाएगा। आर्गेनाइजर ने बुधवार को इसकी पुष्टि की और साथ ही प्रतियोगिता की टीमों की संख्या को लेकर अहम जानकारी बताई।क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों खेली जाएगी, जिसमें हर एक श्रेणी में छह टीमें भाग लेंगी। मुकाबले टी20 फॉर्मेट में होंगे और टीमें स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए कम्पटीट करेंगी। प्रत्येक टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। इस तरह पुरुष और महिला वर्ग को मिलाकर अधिकतम 90 खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की अनुमति होगी।
1900 के बादफिर की वापसी
गौरतलब है कि पिछली बार क्रिकेट साल 1900 में पेरिस ओलंपिक का हिस्सा बना था। उस समय केवल एक ही मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच खेला गया था, जिसे अब एक अनाधिकारिक टेस्ट मैच के रूप में गिना जाता है। इसके बाद से क्रिकेट कभी भी ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन पाया।चूंकि 2028 ओलंपिक की मेजबानी अमेरिका कर रहा है, ऐसे में अमेरिका की टीम का खेलना तो तय है। बाकी पांच टीमों का चयन क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा, हालांकि इस प्रक्रिया के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है | अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के 12 नियमित सदस्य देश हैं जैसे अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे। इनमें से ही पांच टीमें क्वालिफाई कर सकती हैं, जबकि अमेरिका को मेजबानहै इसीलिए उसकी एंट्री पर कोई क्वालिफिकेशन राउंड नहीं होगा |
ओलंपिक में शामिल पांच नए खेल
क्रिकेट के अलावा 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में चार और नए खेलों को शामिल किया गया है बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस और स्क्वॉश। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने इन खेलों को अक्टूबर 2023 में हरी झंडी दी थी।IOC के अनुसार, 2028 ओलंपिक में कुल 351 पदक स्पर्धाएं होंगी, जो पेरिस ओलंपिक 2024 की तुलना में 22 अधिक हैं। हालांकि, खिलाड़ियों की कुल संख्या 10,500 ही रहेगी, जिसमें नए खेलों के 698 खिलाड़ी भी शामिल होंगे। यह पहली बार होगा जब टीम खेलों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों की संख्या समान होगी।