रतलाम के स्वीमिंग पूल में मगरमच्छ! रेस्क्यू के लिए पहुंची वन विभाग की टीम

Ratlam News : रतलाम के करमदी क्षेत्र से एक सनसनी खेज खबर सामने आई है। दरअसल, करमदी क्षेत्र में एक निजी कॉलोनी में बने स्वीमिंग पूल में मगरमच्छ के होने की सूचना फैलते ही स्थानीय रहवासियों में डर का माहौल छा गया। आसपास के लोग और ग्रामीण भी वहां पहुंचे।

सूचना देने पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और तो पता चला कि स्वीमिंग पुल में जो जानवर है वो मगरमच्छ नहीं गोयरा है। वन विभाग के रतलाम रेंज डिप्टी रेंजर सुखसिंह डांगी के साथ सुनील कटारा और राजेंद्रसिंह गेहलोत, रमेश मईड़ा वहां पहुंचे। दो सदस्यों ने स्विमिंग पुल में उतरकर लकड़ी के सहारे रेस्क्यू कर जानवर को बोरे में भर दिया। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि करमदी क्षेत्र के स्वीमिंग पूल में सोमवार सुबह 10 बजे कॉलोनी के चौकीदार ने मगरमच्छ जैसा जानवर देखा था और कॉलोनाइजर को इसकी सूचना दी। तब स्वीमिंग पूल में पानी नहीं था, ऐसे में साफ तौर पर मगरमच्छ जैसा दिखने वाला गोयरा जानवर पूल में ही कोने में बैठा था।

बताया जा रहा है कि करमदी क्षेत्र में नाला है। संभवतः गोयरा उसी नाले से बाहर निकलकर कॉलोनी में आया होगा। इसे बड़ी छिपकली भी कहा जाता है। संभवतः उसे प्यास लगी होगी तो यह पानी पीने के चक्कर में कॉलोनी क्षेत्र में आ गया। बहरहाल, वन विभाग ने रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है।