वड़ोदरा में सड़क पर टहलता दिखा मगरमच्छ, लोग बोले- ‘पुष्पा वॉक पर निकला है’

Trending Reel : हाल ही में सड़क पर घुमते एक मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं सड़क पर राहगीर भी गुजर रहे है। उस मगरमच्छ को देखने के लिए लोग अपनी गाड़ियां रोक रहे है और कुछ लोग इस नजारे को मोबाईल पर रिकॉर्ड कर रहे है।

दरअसल, ये घटना वडोदरा के फतेहगंज इलाके की है। फतेहगंज इलाके में विश्वामित्र नदी अपनी विशाल मगरमच्छ वाली आबादी के लिए जानी जाती है। यहीं से बीती रात को एक छोटा मगरमच्छ सड़क पर घुमते हुए पाया गया। वहीं मगरमच्छ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। बहरहाल, वन विभाग को सूचना मिलते ही तुरंत मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया और वापस उसे विश्वामित्र नदी  में छोड़ दिया गया।

इंस्टाग्राम पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर कमेंट्स कर रहे है। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा –  ‘अरे बेटे पुष्पा कहां चल दिए घूमने’, वहीं किसी ने लिखा कि – ‘लगता है डिनर हैवी हो गया है, इसलिए वॉक पर निकला है’। तो वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है – ‘चिंता मत करो, वह लैकोस्टे ब्रांड एंबेसडर है’।