शादी के लिए उधार लिए थे पैसे उड़ा ले गए बदमाश, पुलिस लगी राजनेताओं की सेवा में

फिर हुई शहर में लाखों की चोरी,पुलिस बीती रात को भी एक पार्टी के बड़े नेता के यहां शादी समारोह में पुलिस पूरे टाइम सेवा देती रही |

सुरेश शर्मा/व्यावरा- शहर में चोरियों की वारदातें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। बीती रात को भी शहर के हाथीखाना स्थित जितेंद्र साहू के मकान में लाखों की चोरी हो गई। फरियादी की मां सोरम बाई ने बताया की बेटी की शादी के लिए 2 लाख रूपए और गहने रखे थे। जो घर मे पैसे रखे थे वो भी शादी के लिए उधार लिए गए थे, जिसपर रात को बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। सोरम बाई ने बताया कि घर में रखे नगदी 1 लाख 94 हजार और सोने की झुमकी सहित अन्य ज्वेलरी चोरी हो गई।
लगातार शहर में हो रही चोरी की वारदाते
ब्यावरा शहर में पिछले दिनों भी लाखों की चोरियां होने की घटनाएं घटित हुई थी लेकिन पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नही कर पाई जिससे लोगों का पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है।
राजनेताओं की सेवा में लगी पुलिस
ब्यावरा शहर की पुलिस इस समय केवल राजनेताओं की सेवा करने में लगी हुई है। क्योंकि बीती रात को भी एक पार्टी के बड़े नेता के यहां शादी समारोह था जिसमें पुलिस पूरे टाइम वहां पर सेवा दे रही थी। इधर पुलिस शादी समारोह की सेवा में लगी हुई थी उधर बदमाशों ने लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। बुद्धिजीवियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते आपराधिक गतिविधियां घटित हो रही है।
पुलिस पर उठ रहे सवाल
जिस तरह से शहर में बदमाशों द्वारा बेखोप होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ऐसे में पुलिस पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा चोरियों की वारदातों का खुलासा नहीं करने पर लोगों का पुलिस से भरोसा उठने लग गया है।
पुलिस द्वारा गस्त करने के बाद भी हो रही वारदाते
चोरियो की घटनाओं को लेकर जब थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि लगातार रात के समय पुलिस शहर में घूम कर गस्त करने का कार्य करती है और रात के समय घूमते लोगों की आईडी चेक की जाती है, लेकिन जब पुलिस गस्त कर रही है तो फिर वारदाते क्यों घटित हो रही है यह भी सोचनी विषय है?
शादी होने वाली बेटी के सिर से 2 साल पहले उठ गया पिता का सायाः
आपको बताना चाहेंगे की जिस मकान में मदमाशों ने धावा बोला है उनके यहा 21 फरवरी को बेटी की शादी होना है। शादी को लेकर लड़की की मां सोरम बाई ने जैसे तैसे तैयारी कर रखी थी। क्योंकि 2 साल पहले लड़की के पिता का देहांत हो गया गया था और बेटी के सिर से उसके पिता का साया उठ गया था। उसके बाद से ही परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है ऐसे में बदमाशों द्वारा चोरी करने से परिवार पर एक बड़ा संकट आ गया है।
फूट फूट कर दुखड़ा सुना रही मां
चोरी की घटना होने के बाद जब परिवार वालों को पता चला कि उनके घर में रखें रुपए एवं ज्वेलरी चोरी हो गई तो उनके ऊपर संकट का पहाड़ टूट गया और मीडिया एवं पुलिस के सामने लड़की की मां सोरमबाई फूट फूट कर रोते हुए दुखड़ा बता रही थी।
पुलिस ने निभाई औपचारिकता
एक गरीब परिवार पर इतना बड़ा संकट आने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने गंभीरता नही दिखाई। मात्र औपचारिकता निभाते हुए 2 पुलिस जवान घटना स्थल पहुंचे और कुछ समय बाद वापस आ गए। घटनास्थल पर ना तो डॉग स्क्वायड ना ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पहुंचे जिससे भी यहां अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस प्रशासन इन वारदातों को लेकर कितना गंभीर है।