स्वतंत्र समय, भोपाल
नवागत मुख्य सचिव अनुराग जैन ( Anurag Jain ) ने गुरुवार को पदभार संभालने के बाद लगातार दो घंटे अफसरों की मैराथन बैठक ली। उन्होंने अपनी मंशा से अधिकारियों को अवगत भी कराया। उन्होंने पारदर्शी प्रशासन और काम को उलझाने वाले अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि पत्र लिखने की बजाय सीधे अधिकारी से बात कर लंबित योजना या समस्या का निराकरण कराएं।
Anurag Jain ने कहा, अधिकारी टीम भावना के साथ काम करें
सीएस ( Anurag Jain ) ने गुरुवार को अफसरों की पहली बैठक ली। साथ ही वह दिनभर अधिकारियों से मेल-मुलाकात भी करते रहे। मुख्य सचिव ने बैठक में सभी अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा-कोई सीनियर, जूनियर नहीं। यदि हम टीम भावना से काम करेंगे, तो रिजल्ट आने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य की आय बढ़ाने के लिए अन्य साधन एवं स्त्रोत भी तलाशें। जैन ने अधिकारियों से नई टेक्नालॉजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने, तकनीकी क्षेत्र में हो रहे नवाचारों का उपयोग करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
पारदर्शी प्रशासन और टीम भावना की नसीहत
योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं और समाधान के उपायों पर चर्चा करते हुए जैन ने कहा कि प्रदेश में योजना बनाने के पूर्व विस्तृत परीक्षण और चर्चा की जाए। शासन से निर्णय हो जाने पर जाने पर उसका क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाए, जिससे अच्छे परिणाम मिल सकें। उन्होंने भारत सरकार के विभागीय अधिकारियों से संपर्क एवं समन्वय कर योजनाओं में गति लाने तथा सभी अधिकारियों से अपने-अपने विभागों का डाटा-बेस बनाने को कहा, जिससे इसका मास्टर डाटाबेस बनाया जा सके।
अफसरों ने भी दिए अपने-अपने सुझाव
इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान ने उद्यानिकी फसलों में प्रसंस्करण की पॉलिसी बनाने के संबंध में सुझाव दिए। एसीएस डॉ. राजेश राजौरा ने जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग की योजनाओं एवं क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। एसीएस मलय श्रीवास्तव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत गौशाला, ग्राम रोजगार सहायक की राशि आवंटन प्रक्रिया के बारे में बताया, जबकि एसीएस गृह एसएन मिश्रा ने डायल 100, पुलिस बैंड, लाउडस्पीकर नियंत्रण, जघन्य अपराधों की फोरेंसिक जांच आदि की जानकारी दी। साथ ही एसीएस, प्रमुख सचिव आदि ने अपने-अपने विभागों में चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
नवरात्र के पहले दिन जैन ने संभाला पदभार
प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को मंत्रालय में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद प्रशासनिक कामकाज शुरू कर दिया। जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक भी की। इसके पहले अनुराग जैन बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं।