कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 परीक्षा की तारिख निकट आ गई है ! देशभर के करीब 14 लाख प्रतिभागी अब इस परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। 8 मई से शुरू होने वाली यह परीक्षा 1 जून तक चलेगी। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा दो शिफ्टों में कराया जाएंगा।
छात्र-छात्राओं ने बढ़ाई तैयारी
परीक्षा की जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, छात्र-छात्राओं की तैयारी भी अपने चरम पर पहुंच रही है। सीयूईटी के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं, जिनमें परीक्षा केंद्र की सारी जानकारी दी गई है। इस बार परीक्षा को लेकर उत्साह और भी ज्यादा है। इसी के तहत इंदौर स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में करीब 45 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
डीएवीवी ने शुरू किए नए कोर्स
इस साल DAVV ने CUET के तहत कुछ नए कोर्स भी जोड़े है। जिसमें बीए भूगोल, साइकोलॉजी, दर्शन, और बीबीए एविएशन को भी इसमें जोड़ दिया है। पहले इन कोर्सों में CUET के बिना दाखिला होता था, लेकिन छात्रों की बढ़ती रुचि को देखते हुए इन्हें भी अब सीयूईटी परीक्षा में शामिल कर लिया गया है। DAVV में अब कुल 28 कोर्स संचालित हो रहे हैं, जिनमें बीकॉम टैक्सेशन, बीकॉम ऑनर्स, बीफार्मा, बीसीए, बीए एलएलबी, एमसीए, एमटेक जैसे डिग्री प्रोग्राम्स शामिल हैं। इन सभी के लिए लगभग 1470 सीटों पर आवेदन आ चुके हैं।
काउंसलिंग जुलाई में शुरू होगी
सीयूईटी की परीक्षा 1 जून को खत्म होगी, इसके बाद एक महीने के भीतर NTA रिजल्ट जारी करेगा। फिर लगभग 10 दिनों के भीतर यूनिवर्सिटीज को छात्रों का डेटा मिलेगा और उसी आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी । DAVV की काउंसलिंग जुलाई के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है, जबकि पहला एडमिशन राउंड अगस्त से चलेगा।
इंदौर से बाहर परीक्षा केन्द्र से घबराए छात्र
सीयूईटी में छात्रों को इंदौर से बाहर केंद्र मिला है, जिससे वे थोड़े परेशान हैं। हालांकि, CUET के समन्वयक डॉ. कन्हैया आहूजा ने साफ कर दिया है कि परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव संभव नहीं है। NTA पहले ही अपनी अधिसूचना में यह बात स्पष्ट कर चुका है।