वासुदेव – द फ्यूचर प्राइड स्कूल में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

द फ्यूचर प्राइड स्कूल” में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,बारिश के चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था,

मुकेश चतुर्वेदी/गंज बासौदा- शनिवार को “वासुदेव – द फ्यूचर प्राइड स्कूल” में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, विद्यालय डायरेक्टर रीतिका अरोरा ने बताया कि ये आयोजन पहले 26 जनवरी को होना था परंतु बारिश के चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत सत्कार के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन हुआ जिसमें बौद्धिक दिव्यांग बच्चों द्वारा भारत के वीर नायक व भारत रत्न की झलक प्रस्तुत की गई, तरुण गुप्ता द्वारा भारत के लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का किरदार निभाया गया, कुमारी हनी जैन द्वारा भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की झलक प्रस्तुत की गई, शिवेश खन्ना द्वारा भारत की शान किसान की भूमिका दर्शाई गई एवं उमंग माथुर द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की झलक प्रस्तुत की गई,

इन सभी बौद्धिक दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार किया ये एक्ट सच में अद्भुत रहा, पधारे हुए सभी अतिथियों ने इन बच्चों की प्रशंसा की, इसके साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत नन्हें बच्चों ने ऐसा देश है मेरा, देस रंगीला रंगीला, सपने में श्याम आया, फिर भी दिल है हिंदुस्तान, कहते है हमको प्यार से इंडिया वाले जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर प्रस्तुतियां दी, इस अवसर पर इन बच्चों की शिक्षा में सहयोग देने हेतु कांतिभाई शाह एवं मनोज गुप्ता को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया, इसके पश्चात विद्यालय द्वारा सभी बच्चों को लड्डू, चॉकलेट्स एवं गिफ्ट प्रदान किये गए,

कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए बताया कि वासुदेव – द फ्यूचर प्राइड स्कूल अपने नए एवं अनूठे प्रयासों से नगर में अपना एक अलग नाम और पहचान बना रहा है, विद्यालय द्वारा जितनी मेहनत इन बच्चों पर की जा रही है वह सच में प्रशंसनीय एवं सराहनीय है, कार्यक्रम का संचालन कवि आशीष दुबे द्वारा किया गया, इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी कांतिभाई शाह, श्वेताम्बर समाज अध्यक्ष डॉ. विमलचंद ओसवाल, जनपद सदस्य गायत्री रघुवंशी, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष मिथलेश शर्मा, सचिव अनिता प्रणय जैन, आईएसओ मंजू ओसवाल, आशा अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास पूर्व पर्यवेक्षक वंदना तिवारी, समाजसेवी सुदामा अग्रवाल, दिलीप देसाई, सुनील पिंगले, विजय अरोरा, सतीश अरोरा, समीर किरमानी, शिक्षाविद प्रणय जैन, समाजसेवी मनोज गुप्ता, अनिता गुप्ता, प्रिंसिपल पूजा नरवरिया, प्रिया रघुवंशी, सलोनी बघेल, ज्योति अहिरवार, दीपाली राठौर, अर्पिता गुप्ता सहित नन्हे बच्चे एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा ।