Video: ‘परी जैसी लग रही है…’, ‘उई अम्मा’ गाने पर क्यूट बच्ची ने किया जबरदस्त डांस; लटके-झटके में राशा थडानी को किया फेल

Rasha Thadani Songs: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई मजेदार और दिल छू लेने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। कभी कोई गाना, तो कभी किसी का डांस हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फेमस गाने ‘उई अम्मा’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही है।

वीडियो में क्या है खास?
इस वायरल वीडियो में एक नन्हीं सी बच्ची कैमरे के सामने ‘उई अम्मा’ गाने पर ऐसे क्यूट स्टेप्स करती है कि हर कोई उसका दीवाना हो गया है। बच्ची की मासूमियत, एक्सप्रेशन्स और आत्मविश्वास देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @adorable_aanyaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस पर दस लाख से ज्यादा व्यूज और तीन लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aanya Rahul Patel (@adorable_aanyaa)

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘परी जैसी लग रही है ये बच्ची!’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘क्या नाचती है यार… दिल जीत लिया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतनी मासूमियत मैंने बहुत समय बाद देखी’।

इस वीडियो ने दिलों को छू लिया
बच्ची का यह डांस ना सिर्फ क्यूट है, बल्कि यह दिखाता है कि टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती। इस तरह के वीडियो लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं और दिन बना देते हैं