‘ये रातें ये मौसम…’, नदी किनारे छोटी बच्ची ने किया कमाल का डांस, जिसे देख बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हो जाएं शर्मिंदा; Video हुआ वायरल

Cute Girl Dance Video: आजकल के बच्चे भी सोशल मीडिया के नए ट्रेंड्स को बखूबी फॉलो कर रहे हैं। जहां एक ओर बड़े लोग सोशल मीडिया पर रील्स बना रहे हैं, वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी कला से सबका दिल जीत रहे हैं। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची ने पुराने हिंदी गाने पर ऐसा डांस किया है कि लोग देखते ही रह गए।

नदी किनारे नन्हीं परी का डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नन्हीं सी बच्ची नदी के किनारे खड़ी होकर “ये रातें ये मौसम” जैसे सदाबहार रोमांटिक गाने पर डांस करती नजर आ रही है। उसके एक्सप्रेशन्स और डांस स्टेप्स इतने परफेक्ट हैं कि लोग कहने लगे हैं, ‘बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इसके सामने फिकी लगती हैं!’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Barkat Arora (@teambarkatarora)

इंस्टाग्राम पर मचा रहा है धमाल 
यह दिल छू लेने वाला वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @teambarkatarora से शेयर किया गया है। इस पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।

नेटिजन्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया:
एक यूजर ने लिखा: ‘क्या खूबसूरत डांस है’
दूसरे यूजर ने कहा: ‘एक्ट्रेस भी उनके सामने फीकी पड़ जाएगी