पुलिस द्वारा स्कूल की छात्रों को साइबर अपराध से बचने के लिए किया जागरूक
शाहरुख बाबा ब्यूरो हरदा
हरदा – जिले में संचालित साइबर सखी कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न स्कूलों में उपस्थित छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय समझाने के लिए साइबर सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान शनिवार को टिमरनी के सरस्वती शिशु मंदिर मे आयोजित साइबर सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए । इसी तरह के कार्यक्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापुरा सेक्टर हंडिया में, हरदा के सरस्वती स्कूल में, सतपुड़ा वैली स्कूल सिराली और महाविद्यालय सिराली मे, हरदा के मॉडल पब्लिक स्कूल, खिरकिया के छीपाबड़ में स्थित सेंट ज्यूडस स्कूल में आयोजित हुए जिनमे स्कूलों के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बारे में बताया और इन अपराधों से बचाव के उपाय बताए