चक्रवात मोंथा के प्रभाव से ओडिशा में भारी वर्षा, पूरे देश में बिगड़ा मौसम, कई राज्यों में हो रही हल्की-भारी बारिश

ओडिशा में चक्रवात मोंथा के प्रभाव से लगातार बारिश ने ओडिशा के गजपति जिले को प्रभावित किया। यह चक्रवात अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, भारी और लगातार वर्षा के कारण निचले और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, सड़क अवरोध और मकानों को नुकसान हुआ है। सोमवार शाम से ही गजपति जिले के मोहाना और आर. उदयगिरी ब्लॉक में गरज-चमक के साथ लगातार बारिश हो रही है। रातभर बारिश होने से कई क्षेत्रों में जलजमाव और छोटे भूस्खलन की घटनाएं हुईं।

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ भी प्रभावित
 बताया जा रहा है कि देश के कई राज्यो में मोथा चक्रवात का असर देखा जा रहा है। कई जिलो में हल्की और भारी बारिश हो रही है।  बंगाल की खाड़ी पर तैयार हुए चक्रवाती तूफान के सिस्टम ने छत्तीसगढ़ के मध्य व दक्षिणी हिस्से में मौसम बदल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को चक्रवाती सिस्टम से दक्षिण के हिस्से में झमाझम होने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह मध्यप्रदेश के कई जिलो में बारिश के आसार है। वहीं राजस्थान में लगातार हल्की बारिश हो रही है। इससे चारों तरफ का जनजीवन प्रभावित हुआ है।

आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में दस्तक
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के और गहराने के साथ ही चक्रवात तूफान आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में दस्तक दे दी। इसके साथ ही सोमवार को छह राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और केरल में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, मोंथा के मंगलवार सुबह गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार है और यह शाम तक शाम या रात तक मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तटीय बंदरगाह क्षेत्र काकीनाडा से टकरा सकता है।