DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, डीए में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी, कैबिनेट में लगेगी मुहर

DA Hike : केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। खबर है कि सरकार इस साल की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ता (DA) तीन फीसदी बढ़ाकर 45 फीसदी कर सकती है। डीए में होने वाली बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से डीए में बढ़ोतरी को लेकर आधिकारिक रूप से कोई भी ऐलान नहीं हुआ है। ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि वे महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।

मोदी सरकार कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है। उनके महंगाई भत्ते में 3 फीसद से 4 फीसद की वृद्धि की जा सकती है। हालांकि पहले संभावना जताई जा रही थी कि महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि होगी लेकिन अब आ रही जानकारी के मुताबिक डीए को 3 फीसद की दर से बढ़ाया जा सकता है।

Also Read – Mandi Bhav: मंडी में डॉलर और देसी चना तेज, तुअर के दाम में जबरदस्त गिरावट, जानें आज का ताजा भाव

वही संभावना जताई जा रही है कि त्योहार से काफी पहले कर्मचारियों को तोहफा मिल सकता है। वहीं उनकी सैलरी में इजाफा देखा जाएगा। एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशन धारकों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जल्द होने वाली है। राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा क्योंकि केंद्र सरकार के ऐलान के बाद इस फैसले को राज्य सरकार द्वारा भी लागू किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनवरी 2023 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी थी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उस समय कहा था कि केंद्र डीए में बढ़ोतरी के लिए 12,815 करोड़ रुपये खर्च करेंगा। इससे लगभग 47.58 लाख कर्मचारियों और लगभग 69.76 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।

अगर केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी का इजाफा होता है, तो ये 45 फीसदी पर पहुंच जाएगा. इससे उनकी सैलरी में इजाफा होगा। महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है। महंगाई जितनी अधिक होगी, डीए में बढ़ोतरी उतनी ही अधिक होती है। कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना श्रम ब्यूरो करता है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर इसका कैलकुलेशन किया जाता है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि कर सकती है। ऑल इंडिया रेलवे में और फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार एआईसीपीआई डाटा के अनुसार DA बढ़ोतरी 3% से थोड़ी अधिक है लेकिन दशमलव के आगे दिए बढ़ाने पर विचार नहीं किया जाता। ऐसे में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में तीन फीसद का अनुमान लगाया जा रहा है।

बता दें कि वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में उनके मूल वेतन के 42% उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसे बढ़ाकर 45% करने की बात चल रही है। जून तक के एआईसीपीआई आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं। एआईसीपीआई आंकड़े के तहत महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा देखने को मिल सकता है। जून के एआईसीपीआई आंकड़े जारी होने के बाद ही अनुमान लगाया जा रहे हैं।