DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्‍ते पर आया बड़ा अपडेट, वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश

केंद्रीय कर्मचारियों को जिस पल का इंतजार था, वो आ गया। उनके महंगाई भत्ते पर आखिरी मुहर भी लग गई है। अब सैलरी में नया महंगाई भत्ता जुड़कर आ जाएगा। वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA) के रिवाइज्ड रेट्स का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सोमवार को वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4% बढ़ोतरी का ऑफिस मेमोरैंडम (Office Memorandum) जारी किया है। मोदी सरकार की तरफ से इस बार महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को बढ़ाकर 42% किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते को लेकर केंद्रीय कैब‍िनेट की तरफ से 24 मार्च को मंजूरी दी गई थी। इसके साथ ही कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 38 से बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो गया है। अब 3 अप्रैल को वित्त मंत्रालय की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी और मार्च कुल तीन महीने का एरियर भी मिलेगा। इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। DA में यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के बाद की गई है। इससे सरकार पर सालाना 12,815 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ बढ़ेगा।

Also Read – Gold-Silver Rates: सोना हुआ सस्ता, चांदी 240 रुपए हुई मजबूत, जानें आज कितने घटे दाम

नोट‍िफ‍िकेशन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को अप्रैल की सैलरी में बढ़े हुए चार फीसदी महंगाई भत्‍ते का भुगतान हो जाएगा। अप्रैल की सैलरी में कर्मचार‍ियों को तीन महीने के एर‍ियर के साथ नई सैलरी का भुगतान क‍िया जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को 1 जनवरी 2023 से लागू किया गया है। करीब एक करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स को जनवरी से मार्च के एरियर का भुगतान क‍िया जाएगा। इससे सरकार पर हर साल 12,815 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा।

पेंशनर्स को भी बड़ा तोहफा

7th pay Commission के तहत देश के लाखों पेंशनर्स को भी महंगाई राहत का फायदा मिला है। महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ महंगाई राहत (DR Hike) में भी 4 फीसदी का इजाफा हुआ है। पेंशनर्स को भी 42% की दर से अब महंगाई राहत का भुगतान होगा। साथ ही पेंशनर्स की पेंशन में भी 3 महीने का एरियर आएगा।