दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा बोली, ‘जहीर और मेरे बीच धर्म कभी नहीं आ सकता’

बॉलीवुड की दबंग गर्ल ना केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सूर्खियों में बनी रहती है। वजह है उनकी शादी। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने आठ साल तक लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रहे ज़हीर इकबाल के साथ साल 2024 में इंटर रिलीजन मैरिज की थी। गैर धर्म से शादी करने को लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया।

एक इंटरव्यू के दौरान ज़हीर इकबाल के साथ अपनी इंटरफेथ शादी के बारे में सोनाक्षी ने खुलकर बात की। ‘द राइट एंगल विद सोनल कालरा’ के साथ बातचीत में सोनाक्षी ने अपनी शादी को लेकर खुलकर चर्चा की। सोनाक्षी ने बताया कि – हम एक कपल के रूप में है। घर पर हम जिस तरह से रहते है, जिस तरह से हम अलग-अलग तरीकों से पले-बढ़े है, उसके अनुसार कुछ रीति-रिवाज है जिनका पालन वो और उनका परिवार करता है, जिनका मैं सचमुच रिस्पेक्ट करती हूं।

तो वहीं कुछ रीति-रिवाज है, जिनका मैं और मेरा परिवार पालन करते है, जिनका वे सम्मान करते है। धर्म हम दोनो के बीच कभी नहीं आया। इस बारे में कभी कोई सवाल, लड़ाई या तनाव नहीं हुआ है और मुझे लगता है कि यही  सबसे खूबसूरत बात है। हमारी स्ट्रेंथ रिस्पेक्ट में समाई है।

आगे सोनाक्षी सिन्हा ने पति ज़हीर इकबाल के साथ अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा के साथ कैसे रिश्ते है ये भी बताया। सोनाक्षी ने पति ज़हीर को लेकर बताया कि – जब वो आते है तो सब खड़े हो जाते है और कहते है ज़हीर आ रहे है, दामाद जी आ रहे है। मेरी मां पूछती रहती है क्या खाएगा, और मेरे पिताजी उनके साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते है। मुझे लगता है कि वे बहुत अच्छे दोस्त बन गए है। जब मैं कमरे में एंट्री करती हूं तो आमतौर वे दोनों बाते करते है और मैं चुपचाप बैठी रहती हूं।