इंदौर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेलों का गवाह बनने जा रहा है। डेली कॉलेज, इंदौर इस नवंबर आयोजित करेगा “Daly College – SRFI Indian Open 2025”। यह प्रतियोगिता 18 से 22 नवंबर तक होगी और इसमें देश-विदेश के नामी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट PSA World Tour Bronze (पुरुष वर्ग) और PSA Challenger (महिला वर्ग) श्रेणी में खेला जाएगा। पुरुष खिलाड़ियों के लिए 73,500 अमेरिकी डॉलर और महिला खिलाड़ियों के लिए 15,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि रखी गई है।
कार्यक्रम का संचालन Professional Squash Association (PSA) द्वारा किया जाएगा, जबकि सहयोग रहेगा Squash Rackets Federation of India (SRFI) का।PSA ब्रॉन्ज का इंदौर में आयोजन कॉलेज ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, डेली कॉलेज के महाराज विक्रम सिंह पंवार ने अपनी बात रखते हुए खेलो की महत्ता बताई। यहीं डेली कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुनमीत बिंद्रा ने बताया कि ऐतिहासिक इमारत के सामने फुल ग्लास कोर्ट लगाया जाएगा और करीब 1000 दर्शक इस रोमांचक प्रतियोगिता का आनंद ले सकेंगे।
भारत के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय मंच पर रैंकिंग पॉइंट्स घर पर ही मिलेंगे, जो स्क्वॉश के विकास के लिए बेहद अहम है। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला – दोनों वर्गों में 32-32 खिलाड़ियों का मुख्य ड्रॉ होगा। अभी तक कई अंतरराष्ट्रीय दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जिनमें विक्टर कूड़े, बैप्टिस्ट मासोती, अब्दुल्ला अल-तमिमी जैसे नाम शामिल हैं। वहीं भारत से रमित टंडन, अभय सिंह और वेलवन सेंथिलकुमार उतरेंगे। महिला वर्ग में इंग्लैंड की लूसी टर्मेल और भारत की तन्वी खन्ना जैसी खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। डेली कॉलेज परिसर में हर शाम होने वाले मुख्य मुकाबले फुल ग्लास कोर्ट पर खेले जाएंगे। यह प्रतियोगिता न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे भारत के खेल परिदृश्य को नई पहचान देने वाली साबित होगी। टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल और अपडेट PSA व SRFI के आधिकारिक माध्यमों पर जारी किए जाएंगे।