डेली कॉलेज, इंदौर में आई.पी.एस.ई. टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर 2025 से हो गई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसमें देशभर के 28 प्रमुख विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस टूर्नामेंट में बालिकाओं के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के साथ-साथ बालकों के अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और टीम वर्क को बढ़ावा देना है।

देशभर के प्रतिष्ठित विद्यालयों की भागीदारी
इस वर्ष की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यालयों में शामिल हैं, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, राजमाता कृष्णकुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, यादवेंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली, मॉडर्न स्कूल दिल्ली, और आयोजक डेली कॉलेज। ये सभी स्कूल देश के शैक्षणिक और खेल जगत में अपनी उत्कृष्ट पहचान रखते हैं।

उद्घाटन समारोह में गरिमामयी उपस्थिति
टूर्नामेंट का शुभारंभ डेली कॉलेज की प्राचार्या गुनमीत बिंद्रा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर डेली कॉलेज जूनियर स्कूल की हेडमिस्ट्रेस रश्मि आहुजा, कॉलेज बर्सर हर्षवर्धन पुर्नी, उपप्राचार्य सोमेन सिन्हाबाबू, खेल संयोजक हरदीप सिंह गिल, अहमद अंसारी, और साजिद लोधी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

खेल भावना को बढ़ावा देने की पहल
आई.पी.एस.ई. टेनिस टूर्नामेंट सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास का मंच है। यह आयोजन युवाओं में अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करता है। डेली कॉलेज जैसे संस्थान इस तरह के आयोजनों के माध्यम से खेल और शिक्षा के संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।