इंदौर की शान डेली कॉलेज के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर 21 मई की रात खेल, सम्मान और यादों से भरा एक अनोखा आयोजन शुरू हुआ। यहां पर श्रीमती मंजू रमेश लुल्ला मेमोरियल कप का आयोजन किया गया। यहां रोशनी से जगमगाते मैदान में पहली बार पूर्व छात्रों ने टी-10 टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में जमकर बल्लेबाजी की।
पूर्व डेलियन्स के बीच हुई अनोखी प्रतियोगिता
पूर्व डेलियन्स के बीच इस अनोखी प्रतियोगिता को दो समूहों में बाँटा गया है। टीमों की बोली पहले ही लग चुकी है और उन्हें डेलियन ओनर्स ने खरीदा है। मैच फ्लड लाइट्स के नीचे खेले जा रहे हैं, जिससे रोमांच दोगुना हो गया है। विजेता टीम को शानदार ट्रॉफी और कई आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। यहां सात दिवसीय टूर्नामेंट की भव्य शुरुआत में दीपक सिंह (कमिश्नर, इंदौर डिवीजन) देवराज बडगरा मंच पर अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार धीरज लुल्ला ने इस आयोजन को स्वर्गीय श्रीमती मंजू लुल्ला की स्मृति को समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक सामाजिक उद्देश्य के साथ जुड़ा हुआ है।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में ओल्ड डेलियन एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज बागड़िया, सेक्रेटरी मयूरध्वज सिंह और स्पोर्ट्स सेक्रेटरी नीतिराज का भी विशेष योगदान रहा।
यहां पर प्रतिभागी टीमें और उनके ओनर्स
SP Conquerors – निलेश अग्रवाल व गुनीत चड्ढा
Golden Hawks – सागर शुक्ला व मयंक दोशी
Unitara Warriors – अर्जुन व सिद्धार्थ तुतेजा
Milan Maximus – राजवीर मोदी
Yess Foundation – संवीर सिंह छाबड़ा
Simran Royal Kings – राजवंश व मोनू भाटिया
The OG Bullies – तेजराज भाटिया व अंजन शुक्ला
Snehjeev Strikers – रुषांक लुंकड़
Power Hitters – करण छाबड़ा
Fireballs – श्रेयस बाहेती