समय के साथ बूढ़े हो रहे Dam इनका नियमित चेकअप जरूरी: सिलावट

स्वतंत्र समय, भोपाल

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा-प्रदेश में 6314 छोटे और बड़े बांध ( Dam ) हैं। ये बांध हमारे किसानों, नागरिकों और उद्योगों की रीढ़ हैं। ये बांध समय के साथ बूढ़े हो रहे हैं, इनका नियमित हेल्थ चेकअप करना आवश्यक है। इसीलिए 30 दिसंबर 2021 को देश में बांध सुरक्षा अधिनियम लागू किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के 1361 बांधों को चिन्हित किया गया है। मंत्री सिलावट ने शुक्रवार को होटल मैरियट में बांधों की सुरक्षा संबंधी दो दिवसीय कार्यशाला रीजनल वर्कशॉप ऑन रैपिड रिस्क स्क्रीनिंग ऑफ डैम्स का शुभारंभ किया।

मौसम परिवर्तन के साथ Dam की सुरक्षा महत्वपूर्ण

जलशक्ति मंत्रालय की सचिव देवाश्री मुखर्जी ने कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ बांधों ( Dam ) की सुरक्षा और भी महत्वपूर्ण हो गई है। वैज्ञानिक तरीके से सभी बांधों की सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए हर वर्ष बारिश के पहले और बाद में बांधों का निरीक्षण और रिस्क असेसमेंट आवश्यक है। इसके लिए आज ऑनलाइन टूल भी लॉन्च किया गया है। एसीएस जल संसाधन राजेश राजौरा ने कहा कि मप्र में बांधों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।