जम्मु-कश्मीर में छाया अंधेरा-बैकअप पावर सप्लाई बंद रखने के आदेश, धमाकों से गुंजा आसमान

पाकिस्तान के अचानक हमले के बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। पूरे जम्मू में अंधकार छा गया है—बिजली पूरी तरह बंद कर दी गई है। आसमान में खतरनाक सन्नाटा है, जिसे समय-समय पर गूंजते सायरनों की आवाज तोड़ रही है। एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह एक्टिव कर दिए गए हैं, और हर दिशा में सुरक्षा बलों की सतर्कता साफ नजर आ रही है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में भी हमले की आशंका को देखते हुए हवाई हमले के सायरन बजने लगे हैं। बताया गया है कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर की ओर 8 मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया। इसके अलावा कई पाकिस्तानी ड्रोनों को भी मार गिराया गया है। स्थिति सिर्फ जम्मू तक सीमित नहीं रही—जालंधर, अमृतसर और पंजाब के अन्य जिलों में भी बिजली गुल कर दी गई है। राजस्थान से भी ब्लैकआउट की खबरें सामने आ रही हैं।

धमाको से फैली दहशत
जम्मू में देर रात कई जोरदार धमाकों ने शहर की नींद उड़ा दी। लोग घरों में दुबक गए हैं और माहौल दहशतभरा हो गया है। यह घटनाएं उस हमले के अगले दिन सामने आई हैं, जब भारत ने पाकिस्तान और POK में नौ आतंकी ठिकानों पर जोरदार कार्रवाई की थी। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में सीमा पार से भारी गोलाबारी हो रही है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पठानकोट एयरबेस भी हमले की चपेट में आया, लेकिन भारत ने न सिर्फ आठ पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया, बल्कि कई दुश्मन ड्रोनों को भी ढेर कर दिया।

मां वैष्णों देवी हमारे साथ
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जम्मू में अंधेरा छा गया है। भारी धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं—यह बमबारी, मिसाइल हमला या गोलाबारी हो सकती है। चिंता की जरूरत नहीं, माता वैष्णो देवी हमारे साथ हैं और भारतीय सशस्त्र बल डटकर खड़े हैं।”

ब्लैकआउट एडवाइजरी भी जारी
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने एक अहम एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि ‘घोषित पावर ब्लैकआउट’ की स्थिति में राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी भी वैकल्पिक या बैकअप पावर सप्लाई को चालू न किया जाए।

भारत-पाक सीमा पर बना यह तनाव नए मोड़ ले रहा है। देश सतर्क है, सेना सक्रिय है, और जनता की नजरें अब आने वाले अगले कदम पर टिकी हैं।