अंधेरा कायम है…! CM के कार्यक्रम में बत्ती गुल, भारत माता की जय

वैसे तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जहां भी जाते है, वहां रोशनी हो जाती है। अपनी कार्यशैली से प्रसिद्धी पा चुके सीएम यादव प्रदेश को उजाले की तरफ ले जा रहे है लेकिन जब वे राजधानी भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र अभ्युदय-2025 की शुरुआत करने पहुंचे, उन्होंने जैसे ही सभागृह में कदम रखा, सभागृह अंधेरी की आगोश में समा गया।

दरअसल, ये गलती मुख्यमंत्री के अधीन काम करने वाली बिजली कंपनी की थी। बिजली विभाग की ज़रा-सी लापरवाही ने ओजस्वी मुख्यमंत्री के सामने अपनी ही पोल खोलकर रखदी। हालाकि ये अंधेरा कुछ ही क्षणों का था, लेकिन इस घटना क्रम से यह साफ हो गया है कि बिजली अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे को कितनी अहमियत देते है।

हालाकि सीएम यादव ने जब सभागार में प्रवेश किया और बिजली गुल हुई तब वहां मौजूद सभी छात्रों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। अंधेरे में पूरा सभागार जयकारों से गुज उठा। इस कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम डॉ. मोहन यादव  के साथ प्रख्यात कवि एवं रामकथा मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास मुख्य वक्तव्य रूप में शामिल हुए।

आपको बता दें कि आज होने वाले नए शैक्षणिक सत्र अभ्युदय-2025 में माखनलाल चुतर्वेदी की प्रतिमा पर अनावरण किया जाएगा। साथ ही नवागत विद्यार्थियों के स्वागत सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को पत्रकारिता की परंपरा और सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के लिए आव्हान किया गया और उन्हें विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर “पोषण अभियान” का समापन भी हुआ। अभियान के तहत 1,111 पौधे लगाए गए, जिससे पत्रकारिता के  विद्यार्थियों  को पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया। आपको बता दें कि भोपाल में अभ्युदय-2025 का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा, जो कि 22 अगस्त तक चलेगा।