DAVV इंदौर के आमंत्रण पत्र पर मचा बवाल, ‘सनातनी विधायक’ शब्द हटाया गया

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में आयोजित होने वाले स्वदेशी स्वावलंबन मेला से पहले एक आमंत्रण पत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, इस आयोजन के निमंत्रण पत्र में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के नाम के आगे पहले “सनातनी विधायक” लिखा गया था, लेकिन बाद में यह शब्द हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ शिकायतें मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह संशोधन किया।

शिकायत के बाद हटाया गया “सनातनी” शब्द

10 नवंबर को तक्षशिला परिसर में आयोजित इस मेले में विधायक गोलू शुक्ला को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रारंभिक आमंत्रण पत्र में उनकी तस्वीर के साथ लिखा गया था — मुख्य अतिथि, सनातनी विधायक गोलू शुक्ला। इस कार्ड पर कुलगुरु प्रो. राकेश सिंघई और कुलसचिव प्रज्ज्वल खरे की तस्वीरें भी थीं, जिन्हें क्रमशः मुख्य संरक्षक और संरक्षक के रूप में दर्शाया गया था। लेकिन आपत्तियां दर्ज होने के बाद “सनातनी” शब्द हटाकर केवल मुख्य अतिथि गोलू शुक्ला, माननीय विधायक क्षेत्र क्रमांक 3, इंदौर लिखा गया।

विधायक ने भी पूछा कारण

मामला सामने आने के बाद विधायक गोलू शुक्ला ने खुद विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क कर यह पूछा कि आखिर उनके नाम के आगे से “सनातनी” शब्द क्यों हटाया गया। इस पर आयोजन की डायरेक्टर और कार्यक्रम संयोजक प्रो. रेखा आचार्य ने उन्हें बताया कि कुछ लोगों को इस शब्द पर आपत्ति थी, जिसके चलते बदलाव किया गया है।

विश्वविद्यालय ने दी सफाई

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, कुछ शिकायतों में यह सवाल उठाया गया था कि किसी विधायक के नाम के आगे “सनातनी” शब्द जोड़ना क्या उचित है। यहां तक कि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इससे यह संदेश जा सकता है कि बाकी लोग “गैर-सनातनी” हैं। इन आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आमंत्रण पत्र से उक्त शब्द हटाने का निर्णय लिया।

आयोजन यथावत रहेगा

हालांकि इस बदलाव के बावजूद कार्यक्रम के स्वरूप या अतिथि सूची में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। विधायक गोलू शुक्ला निर्धारित समय पर कार्यक्रम में शामिल होंगे, और विश्वविद्यालय की ओर से आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।