दाऊदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु आली क़दर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला की वाज का कई प्रदेशों में हुआ सीधा प्रसारण

इंदौर: दाऊदी बोहरा समाज के जनसंपर्क मीडिया प्रभारी “अली असगर ” पाल वाला ने बताया की राजस्थान, गुजरात ,महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई शहरों और दुबई ,अमेरिका ,साउथ ,अफ्रीका ,ऑस्ट्रेलिया ,कुवैत, ओमान मस्कत ,इराक और सिंगापुर से हजारों की संख्या में दाऊदी बोहरा समाज के लोग इंदौर आ रहे हैं। बता दे की अब तक करीब 90000 से ज्यादा लोग इंदौर आ चुके हैं। वाज़ सुनने के लिए इंदौर में 29 सेंटर बनाये गए है , जिसमे सभी इंतज़ाम किये गए है। सुबह 9:00 से मस्जिदों मरकजों में दाऊदी बोहरा समाज के लोग आते है ।

सभी सेंटर पर पानी और खाने का माकुल इंतज़ाम किया गया है। समाज की सभी कमेटी सेवा मे लगी है ,मेहमानों को रेलवे स्टेशन ,एयरपोर्ट, बस स्टैंड से लाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध की गई है। करीब डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है , सैफी नगर न्यू सैफी नगर नूरानी नगर ,अम्मार नगर मसाकीन, सैफीया हैदरी टाउन , शिप सियागंज छावनी ,सैफी मोहल्ला, नज़मपुरा ,गाँधी नगर बद्री बाग ,हसन जी नगर ,अहिल्यापुरा जिंसी मस्जिद, बाबाजी नगर शिवालिया मे हज़ारों की संख्या मे बोहराजन वाज़ देख और सुन रहे है।

स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जा है। नजाफत कमेटी के मेंबर बराबर सफाई के ध्यान रख रहे हैं। जीरो वेस्ट के लिए नगर निगम की टीम सभी मस्जिद मरकज 24 घंटे तेनात है। प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा हैं। सभी समाज जन और मेहमान साफ-सफाई का पूरा ख्याल रख रहे हैं। सैफी नगर सांघी ग्राउंड में बहुत बड़ा डोम बनाया गया हैं। जिसमे करीब 20 हज़ार समाजजन वाज़ सुन रहे हैं। ऐसा एक डोम बिजलपूर मे एम बी ट्यूब पर बनाया गया हैं। जिसमे हज़ारों समाजजन वाज़ सुन रहे हैं। सुबह 10:30 बजे वाज़ शुरू होती है और दोपहर 1:30 बजे खत्म होती हैं। उसके बाद सभी समाजजन के खाने का इंतज़ाम होता हैं। साबिल उल अनवर सभी सेंटर पर लगाई गई हैं। जिसमे दिन और रात मे पानी और शरबत का इंतज़ाम किया गया हैं। हर रोज़ रात को 7 बजे मातम की मजलिस भी चेन्नई से लाइव प्रसारित होती हैं। सभी समाज जन 9 दिन तक अपना कारोबार बंद रखेंगे बच्चों की स्कूल से छुट्टियां ली गई हैं।