District hospital: जिला चिकित्सालय के पीछे मिला युवक का शव (Dead body)

24
Dead body of youth found behind district hospital
Dead body of youth found behind district hospital

District hospital शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। सिटी कोतवाली अंतर्गत स्थानीय जिला अस्पताल के पीछे रामपुरा मोहल्ला में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिला है

District hospital :सूचना मिलने पर एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान, टीआई नरेंद्र त्रिपाठी, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, युवक के सिर, चेहरे पर चोट के निशान थे। युवक का नाम लाखन सिंह पुत्र संयम सिंह यादव बताया गया है, युवक मजदूरी का काम करता था, शंकर कॉलोनी का निवासी बताया गया है। पुलिस ने मौके से एक पत्थर भी जप्त किया है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया एवं जांच में जुट गई है।

जिला चिकित्सालय के पीछे मिला युवक का शव