रतलाम में आज शनिवार को शहर का माहौल बड़ा विवादित हो गया। दोपहर 12.30 बजे शहर के अमृत सागर तालाब किनारे स्थित गार्डन के सामने गाय का एक बछड़ा मृत अवस्था में मिला। यहां बछड़े को एक बोरे में भरकर कचरे के ढेर में फेंक गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। वहीं वक्त पर नगर निगम के कोई अधिकारी नहीं आने पर बाजना बस स्टैंड चौराहे पर मृत बछड़े को लेकर हिंदू संगठन ने चक्काजाम कर दिया। हिंदू संगठन मृत बछड़े को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान रास्ते में लक्कड़पीठा क्षेत्र में निगम कमिश्नर अनिला भाना पहुंच गए। इस दौरान रास्ते में हिंदु वादी संगठन ने विरोध जताया और मांग की है कि शहर में अवैध रूप से पशु पालन किया जा रहा है, इसे जल्द ही रोका जाना चाहिए। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया। गौरतलब है कि इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि बछड़े की मौत के बाद उसे कचरे के ढेर में फेंका गया। विरोध प्रदर्शन में शहर की बजरंग दल, गो रक्षा प्रमुख और हिंदू जागरण मंच समेत तमाम संगठन शामिल हुए।