दुष्कर्म के आरोप में बंद कैदी की मौत

परिजन ने लगाए जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप,दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के आरोप में कैद था आरोपी

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के आरोप में जिला जेल में बंद कैदी हरिओम अहिरवार निवासी थाना बहादुरपुर की बीती रात करीब 8 बजे अचानक मौत हो जाने के कारण परिजनों द्वारा जेल प्रशासन पर समय से सूचना नहीं देने, लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वही इस संबंध में जेलर ए एस सिद्धकी द्वारा कैदी की हृदय गति रुक जाने के कारण मौत होना बताया जा रहा है।

मृतक हरिओम के छोटे भाई जयपाल अहिरवार ने बताया कि करीब 2 साल पहले सन 2021 में दुष्कर्म के आरोप में बंद कैदी की पिछले 4 महीने से तबीयत खराब थी, तब बताया कि उसका उपचार चल रहा है, अभी शनिवार को जब हम जेल में मिलने गए तो बताया गया कि उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर रहे हैं, लेकिन मृतक को ग्वालियर रेफर नहीं किया। मृतक के भाई ने बताया कि जेल प्रशासन की लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गई।

उनके भाई की इतनी तबीयत खराब थी लेकिन घरवालों को कोई सूचना नहीं दी सोमवार रात करीब 8 बजे उन्हें सूचना आई की उनके भाई की मृत्यु हो गई। वहीं जेलर द्वारा लापरवाही के आरोप को खारिज करते हुए बताया कि हार्ट अटैक कोई कह कर तो नहीं आता, सबको सूचना थी, समय से सूचना दी थी, मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी, सभी के बयान होंगे, मृतक का पोस्टमार्टम हुआ है, डॉक्टरों के बयान होंगे, जांच होगी तो सब पता लग जाएगा। रहा सूचना का सवाल तो, तत्काल सूचना थाना प्रभारी बहादुरपुर को दी थी, जिन्होंने मृतक के घर जाकर सूचना दी। जांच के बाद सब सच्चाई सामने आ जाएगी।