Digvijay और jeetu patwari के बीच बहस, Rahul Gandhi के सामने खुली एकजुटता की पोल

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

एक तरफ बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं। यह यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। मध्य प्रदेश में पहुंची यात्रा के रूट को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आपस में भीड़ गए। किस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई आइए जानते हैं। दरअसल, जीतू पटवारी ने पत्रकारों को राहुल गांधी की यात्रा का ब्यौरा दिया और बताया कि चार मार्च को यह यात्रा शिवपुरी से गुना पहुंचेगी। फिर गुना से छोटी मोटी जगह से होती हुई ब्यावरा पहुंचेगी। पांच मार्च को यह यात्रा शाजापुर, मक्सी, उज्जैन में होगी और रात्रि विश्राम करेगी। यह यात्रा छह मार्च को बडऩगर, बदनावर, रतलाम, सैलाना पहुंचेगी और रोड शो होगा। फिर यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।

Rahul Gandhi की यात्रा के ब्यौरे पर भड़क गए दिग्गी

पटवारी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा का ब्यौरा दिया तो उसके बाद दिग्विजय सिंह भड़क गए। उन्होंने कहा कि यात्रा का जो कार्यक्रम बताया गया हैं उसमें गुना से ब्यावरा के बीच छोटी मोटी जगह में राघोगढ़ भी आती है, जहां राहुल गांधी की पब्लिक मीटिंग होगी। वहां आप सभी आमंत्रित हैं। राघोगढ़ से दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह विधायक हैं और यह स्थान दिग्विजय परिवार की रियासत के तौर पर पहचाना जाता है। बताया गया है कि राहुल गांधी की यात्रा के रूट में कुछ बदलाव किया गया है। इसी बात को लेकर कांग्रेस के नेताओं में तनातनी बढ़ रही है। राघोगढ़ का नाता दिग्विजय सिंह से है और इस स्थान को जीतू पटवारी ने छोटी मोटी जगह कहा, जो दिग्विजय को अच्छा नहीं लगा।