मप्र विधानसभा में दोपहर तक बहस, हंगामा और वॉकआउट

स्वतंत्र समय, भोपाल

मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को अवसान हो गया। इससे पहले सत्तापक्ष और विपक्ष कई मुद्दों पर तीखी नोंकझोंक हुई। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसों ने सरकार को घेरते हुए बैतूल आदिवासी की पिटाई, ओला पाला से फसलों को हुए नुकसान, जल जीवन मिशन की गड़बड़ी और मां नर्मदा को भाजपा की मानस पुत्री कहने पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। बुधवार को सदन में जल जीवन मिशन और प्रदेश में ओला-पाला से फसलों को हुए नुकसान पर भी सदन में चर्चा हुई। विपक्ष ने तुरंत सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई कराने की सरकार से मांग की। जिस पर सरकार ने कहा कि सर्वे का काम शुरू हो चुका है। बैतूल में आदिवासी को उल्टा लटकाकर पीटने का मामला भी सदन में गूंजा।

मप्र विधानसभा में ओला पाला पर चर्चा

विधानसभा में ओला पाला पर चर्चा हुई। कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने डिंडौरी जिले का मामला उठाया। उन्होंने मांग की है कि नुकसान का सर्वे कर गरीबों को राहत राशि दी जाए। कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, उनके बिजली बिलों और बैंकों की बकाया वसूली रोकी जाए। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि 148 करोड़ रुपए का वितरण वर्ष 2023-24 में ओला पीडि़तों को किया गया है। जहां ओलावृष्टि हो गई वहां सर्वे दल का गठन कर सर्वे कराया जा रहा है।

सीएम बोले, जनता के मुद्दे पर साथ दे विपक्ष

भोजन अवकाश के बाद शुरू हुए सदन का माहौल एकदम बदल गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों और नेता प्रतिपक्ष और अन्य सदस्यों को सदन की कार्यवाही सौहार्दपूर्ण सम्पन्न होने पर बधाई दी। डॉ. यादव ने कहा कि जनता के मुद्दे पर विपक्ष साथ दे तो सब मिलकर अच्छे से विकास पर सहमति बनाकर काम कर सकते हैं। डॉ. यादव ने कहा कि स्वस्थ वातावरण में पक्ष और विपक्ष ने अपनी बात रखी है। विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने निष्पक्ष होकर पक्ष और विपक्ष को बोलने का मौका दिया है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष को धन्यवाद दिया।

सिंघार ने आदिवासी की पिटाई का मामला उठाया

कांग्रेस ने बैतूल में आदिवासी को उल्टा लटकाकर पीटने का मामला भी उठाया। सिंघार ने सीएम डॉ. मोहन यादव से कहा, गृह विभाग आपके पास है। आपका उसको लेकर कोई ध्यान नहीं है। इस तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश में घटित हो रही हैं जो शर्मनाक हैं। सिंघार ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के कामों में हजारों करोड़ की गड़बड़ी हुई है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से आग्रह किया विधानसभा स्तर की जांच समिति गठित कर प्रदेश स्तर पर जांच कराई जाए। इस पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि संवेदनशीलता पर प्रश्न ना उठाएं। केंद्र से इतना पैसा आया है कि यहां मेन पॉवर ही नहीं है। गुणवत्ता को लेकर केंद्र और राज्य दोनों सरकार गंभीर हैं। सभी को पलीता न लगाएं। यदि कोई स्पेसिफिक काम हो तो उसको उठाएं।

मंत्री कैलाश बोले- वैलेंटाइन डे ने सब गड़बड़ कर दिया

संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। विजयवर्गीय बोले, वसंत ऋ तु श्रृंगार से जुड़ा है, लेकिन वैलेंटाइन डे ने सब गड़बड़ कर दिया। हमारे यहां वसंत पंचमी पर प्यार का इजहार हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद सभी एक-दूसरे से गले मिलें, तभी प्यार का इजहार होगा।

नुकसान का सर्वे कराया जा रहा: राजस्व मंत्री

सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सदन में ओला-पाला पर चर्चा के बाद कहा कि 148 करोड़ रुपए का वितरण वर्ष 2023-24 में ओला पीडि़तों को किया है। जहां ओला वृष्टि हो गई वहां सर्वे दल का गठन कर सर्वे कराया जा रहा है। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आंकड़े गिनाने से सही राशि मिलने की जानकारी साफ नहीं हो रही। सिंघार ने कहा कि पूर्व सीएम ने खेत को इकाई मानकर सर्वे करने कहा था, इसलिए इसी आधार पर सर्वे कराकर राहत दी जानी चाहिए। इसके बारे में सीएम मोहन यादव ने भी कहा कि खेत को इकाई मानकर ही सर्वे
कराया जाएगा।